वसीम अकरम ने क्यों कहा? एशिया कप में होगी गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा

पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने एशिया कप को जानिए क्यों विश्व कप से पहले आयोजित हो रहे एशिया कप को गेंदबाजों के लिए अग्निपरीक्षा बताया है?

वसीम अकरम

दुबई: पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने रविवार को कहा कि आगामी एशिया कप में वनडे विश्वकप से पहले उपमहाद्वीप के गेंदबाजों की 50 ओवर के प्रारूप के लिए तैयारियों की परीक्षा होगी। एशिया कप बुधवार से शुरू होगा जिसका पहला मैच मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा लेकिन सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच कैंडी में दो सितंबर को होने वाले मैच पर टिकी हैं।

संबंधित खबरें

गेंदबाजों की होगी अग्निपरीक्षा

संबंधित खबरें

अकरम ने दुबई में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा, 'चाहे वह भारत हो या पाकिस्तान या फिर श्रीलंका, सभी यह परखना चाहेंगे कि क्या गेंदबाज 10 ओवर करने में सक्षम हैं या नहीं क्योंकि इन दिनों उन्हें प्रति मैच चार ओवर करने की आदत पड़ी हुई है।' एशिया कप पिछले साल टी-20 प्रारूप में खेला गया था लेकिन इस बार इसे 50 ओवरों के प्रारूप में आयोजित किया जा रहा है। अकरम ने इसे स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा,'एसीसी (एशियाई क्रिकेट परिषद) का 50 ओवरों के प्रारूप में एशिया कप का आयोजन करना अच्छा विचार है क्योंकि इसके ठीक बाद विश्वकप आयोजित किया जाएगा।'

संबंधित खबरें
End Of Feed