IND vs PAK: क्या रिजर्व डे में फिर से खेला जाएगा भारत पाकिस्तान मुकाबला?
भारत और पाकिस्तान के बीच बारिश की वजह से एशिया कप 2023 का सुपर फोर राउंड का मुकाबला 24.1 ओवर के बाद नहीं खेला जा सका। जानिए रिजर्व डे पर क्या फिर से शुरू होगा मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2023 रिजर्व डे
- रिजर्व डे पर खेला जाएगा भारत पाक मुकाबला
- 24.1 ओवर से आगे खेलने उतरेगी टीम इंडिया
- 50-50 ओवर का होगा पूरा मुकाबला
कोलंबो: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर राउंड के मुकाबले में भी बारिश विलेन बन गई। रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए थे। विराट कोहली और केएल राहुल मैदान पर थे। ऐसे में बारिश शुरू हो गई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका।
रिजर्व डे पर नए सिरे से शुरू नहीं होगा मैच
भारत-पाकिस्तान के बीच लीग दौर का मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। ऐसे में सुपर फोर राउंड में बारिश की आशंका के बीच भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया। ऐसे में सोमवार को मैच खेला जाएगा। दोपहर तीन बजे से भारतीय पारी आगे शुरू होगी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम लक्ष्य का पीछा करेगी।
24.1 ओवर के बाद शुरू होगी भारतीय पारी
ऐसे में प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहे हैं क्या भारत पाकिस्तान के बीच सोमवार को नए सिरे से मैच खेला जाएगा? इसका जवाब यह है कि रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होता है जहां पर खेल मुख्य दिन बारिश की वजह से रोका गया था। सोमवार को भारतीय टीम 24.1 ओवर के बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाएगी। दोनों टीमों के बीच पारी के 50-50 ओवर सुनिश्चित किए जाएंगे। अगर बारिश सोमवार को भी बाधा डालती है तो डकवर्थ-लुईस-स्टर्न मैथड के अनुसार मैच में स्कोर निर्धारित होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited