Asia Cup Schedule: एशिया कप कार्यक्रम का हुआ ऐलान, जानिए कब होगा भारत-पाकिस्तान मैच

एशिया कप के 16वें एडिशन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। 2 सितंबर को यह मैच कैंडी में प्रस्तावित है। इस टूर्नामेंट के शुरुआती मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे जबकि आखिरी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।

एशिया कप का कार्यक्रम (साभार-ACC)

मुख्य बातें
  • एशिया कप 2023 का कार्यक्रम घोषित
  • हाइब्रिड मॉडल पर होगा एशिया कप
  • भारत-पाकिस्तान मुकाबला 2 सितंबर को कैंडी में

एशिया कप 2023 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 30 अगस्त से 17 सितंबर तक खेले जाने वाले एशिया कप के 16वें एडिशन का पहला मुकाबला 30 अगस्त को नेपाल बनाम पाकिस्तान के बीच होगा, जबकि 2 सितंबर को भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला होगा। हाइब्रिड मॉडल पर खेले जाने वाले एशिया कप के पहले 4 मुकाबले पाकिस्तान में जबकि आखिरी 9 मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। ये सभी मुकाबले चार वेन्यू में खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

एशिया कप में 3 बार भिड़ेगा भारत-पाकिस्तान

End Of Feed