Asian Games 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से रौंदा, फाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश कर एशियाई खेलों में पदक पक्का कर लिया है।

एशियन गेम्स- भारत ने बांग्लादेश को रौंदा

Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते फाइनल में जगह बना ली है। भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई।

बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश कर एशियाई खेलों में पदक पक्का कर लिया है। बांग्लादेश को महज 96/9 पर रोकने के बाद भारत को शुरुआत में ही झटका लग गया। पिछले गेम के शतकवीर यशस्वी जयसवाल पहले ही ओवर में आउट हो गए थे। इसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने बांग्लादेश के गेंदबाजों को जमकर धोते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी और सिर्फ 9.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 100 के अंदर ही रोक दिया। आर साई किशोर ने 12 रन देकर 3 विकेट और वॉशिंगटन सुंदर ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए। हल्की बारिश के बाद भारत के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत दी और बांग्लादेश को 21/3 पर संघर्ष करना पड़ा।

End Of Feed