रिंकू सिंह ने बताया, किस वजह से उन्हें मिला एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में मौका?

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए बल्ले से धमाल मचाने वाले बांए हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया में चुने जाने का श्रेय जानिए किसे दिया।

Rinku Singh

रिंकू सिंह( साभार BCCI)

तस्वीर साभार : भाषा

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपने जीवन को बदलने का श्रेय ‘आईपीएल की विशेष पारियों’ को देते हुए कहा कि जब एशियाई खेलों के लिए उन्हें पहली बार भारतीय टीम में चुना गया तो वह भावुक हो गए थे। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद रिंकू को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। वह केकेआर की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 59.25 की औसत और 149 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए।

टीम इंडिया में शामिल होने की खबर से हो गया था भावुक

इस 25 वर्षीय को हालांकि 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले हांगझोउ एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम में चुना गया। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट वीडियो में रिंकू ने कहा, 'जब मैंने अपना नाम देखा तो मैं काफी भावुक हो गया था। मैं इसके लिए काम कर रहा था और अब मुझे यह मिल गया।'

सिलेक्शन की खबर सुनकर सब घर में नाचने लगे

उन्होंने कहा,'घर में सभी चाहते हैं कि मैं भारत के लिए खेलूं और जब मुझे चुना गया तो सभी नाचने लगे। सभी खुश हैं। मैं भारत के लिए खेलने को लेकर रोमांचित हूं, अगर मौका मिला तो मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। हमारी टीम जीतेगी और स्वर्ण पदक लेकर आएगी।'

गुजरात के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के ने बदली तकदीर

रिंकू ने इस साल आईपीएल में गुजरात टाइटंस के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरीं और तब से उनका जीवन बदल गया। नाइट राइडर्स को पांच गेंद में 28 रन की जरूरत थी और रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने कहा, 'उन पांच छक्कों के बाद जीवन काफी बदल गया। उस समय लोग मुझे जानते थे लेकिन मैं इतना लोकप्रिय नहीं था। इसके बाद काफी लोग मेरे बारे में जानने लगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited