Asian Games 2023: जानिए टीम इंडिया कब और किसके खिलाफ खेलेगी मैच, विश्व कप से हो रहा है क्लैश

रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 19वें एशियाई खेलों में 5 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उसे लगातार तीन मैच तीन दिन में खेलने पड़ेंगे।

19वें एशियाई खेल लोगो

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 23 सितंबर से चीन के हांग्जू शहर में आयोजित होने वाले 19वें एशियन खेलों में भाग लेने के लिए कमर कस चुकी है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए अपना दावा पेश करती नजर आएगी। क्रिकेट की स्पर्धा में 18 टीमें भाग ले रही हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर एशिया की टॉप 4 टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल मैच अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में भारतीय टीम कब और किस टीम के भिड़ेगी इसकी तस्वीर साफ हो गई है।

संबंधित खबरें

5 अक्टूबर को खेलेगी टीम इंडिया पहला मैच

संबंधित खबरें

टीम इंडिया पहला मैच 5 अक्टूबर को खेलेगी। यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल होती है तो उसे लगातार तीन मैच खेलने होंगे। पूरी संभावना है कि भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश या अफगानिस्तान में से किसी एक की बी टीम से भिड़ेंगी। भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का अहमदाबाद में आगाज हो रहा है। भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की सीनियर टीमें उसमें शिरकत करेंगी। एशियाई खेलों का फाइनल विश्व कप की शुरुआत के दो दिन बाद खेला जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed