Asian Games 2023: जानिए टीम इंडिया कब और किसके खिलाफ खेलेगी मैच, विश्व कप से हो रहा है क्लैश
रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 19वें एशियाई खेलों में 5 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो उसे लगातार तीन मैच तीन दिन में खेलने पड़ेंगे।
19वें एशियाई खेल लोगो
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 23 सितंबर से चीन के हांग्जू शहर में आयोजित होने वाले 19वें एशियन खेलों में भाग लेने के लिए कमर कस चुकी है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए अपना दावा पेश करती नजर आएगी। क्रिकेट की स्पर्धा में 18 टीमें भाग ले रही हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर एशिया की टॉप 4 टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल मैच अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में भारतीय टीम कब और किस टीम के भिड़ेगी इसकी तस्वीर साफ हो गई है।संबंधित खबरें
5 अक्टूबर को खेलेगी टीम इंडिया पहला मैच संबंधित खबरें
टीम इंडिया पहला मैच 5 अक्टूबर को खेलेगी। यह क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा। इसके बाद 6 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 7 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल होती है तो उसे लगातार तीन मैच खेलने होंगे। पूरी संभावना है कि भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश या अफगानिस्तान में से किसी एक की बी टीम से भिड़ेंगी। भारत में 5 अक्टूबर से विश्व कप 2023 का अहमदाबाद में आगाज हो रहा है। भारत, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की सीनियर टीमें उसमें शिरकत करेंगी। एशियाई खेलों का फाइनल विश्व कप की शुरुआत के दो दिन बाद खेला जाएगा।संबंधित खबरें
दो सप्ताह पहले भारतीय टीम पहुंचेगी चीन
माना जा रहा है कि भारतीय टीम ओपनिंग सेरेमनी से पहले खेल गांव पहुंच जाएगी। हालांकि बीसीसीआई ने अबतक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि टीम खेल गांव में रुकेगी या शहर के पांच सितारा होटल में। भारतीय टीम के पास क्रिकेट की स्पर्धा के आगाज से पहले तैयारी के लिए दो सप्ताह का वक्त होगा। भारतीय टीम के सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजे( स्थानीय समय दोपहर ढाई बजे) से खेले जाएंगे। एशियाई खेलों के क्रिकेट मैचों को अंतरराष्ट्रीय मैचों का दर्जा दिया जाएगा। संबंधित खबरें
एशियाई खेलों में खेले जाएंगे कुल 32 मैच
महिला और पुरुष दोनों वर्गों में क्रिकेट में कुल 32 मैच खेले जाएंगे। 14 मैच महिला वर्ग में और 18 मैच पुरुष वर्ग में खेले जाएंगे। वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों की वरीयता 1 जून की आईसीसी टी20 रैंकिंग के आधार पर तय होगी। महिला वर्ग के मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाएगा। भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें सीधे क्वार्टर फाइनल में खेलती नजर आएंगी। संबंधित खबरें
हरमनप्रीत के खेलने पर फंसा पेंच
एशियाई खेलों के मैचों के अंतरराष्ट्रीय मैच की मान्यता मिलने के बाद टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के लिए पेंच फंस गया है। हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में खराब अंपायरिंग पर निशाना साधने और स्टंप पर आउट होने के बाद बल्ला मारने की वजह से आईसीसी ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और उन्हें दो अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए निलंबित कर दिया है। ऐसे में वो एशियाई खेलों में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में नहीं खेल पाएंगी। अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो हरमनप्रीत को खेलने का मौका मिल सकता है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
नवीन चौहान author
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited