Asian Games 2023: मैदान पर उतरने से पहले रुतुराज गायकवाड़ ने धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा

Asian Games 2023, Ruturaj Gaikwad vs MS Dhoni: एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के बाद अब पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट का कल यानी मंगलवार से आगाज होने जा रहा है। टूर्नामेंट में रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। टीम में आईपीएल के स्टार बल्लेबाजों को मौका दिया गया है। टूर्नामेंट में टीम का पहला मुकाबला नेपाल से खेला जाएगा।

रुतुराज गायकवाड़ और एमएस धोनी। (फोटो- IPL Twitter)

Asian Games 2023, Ruturaj Gaikwad vs MS Dhoni: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रुतुराज ने मैदान पर उतरने से पहले एमएस धोनी को लेकर कहा कि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है, लेकिन पहली बार एशियाई खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय पुरूष टीम की कप्तानी कर रहे रूतुराज गायकवाड़ ने कहा कि उनकी कप्तानी की अपनी शैली है। महिला टीम के बाद अब भारतीय पुरूष क्रिकेट टीम भी स्वर्ण पदक की दावेदार होगी । भारतीय टीम मंगलवार को क्वार्टर फाइनल खेलेगी ।

इंडियन प्रीमियर लीग में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलने वाले गायकवाड़ ने कहा,‘मैने धोनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन हर व्यक्ति की अपनी शैली होती है । उनकी शैली अलग है, उनकी शख्सियत अलग है और मेरी अलग है ।’ उन्होंने कहा,‘मैं उनके जैसा कुछ करने की बजाय अपनी शैली से खेलूंगा। हालात का सामना करने और खिलाड़ियों के सही उपयोग को लेकर उनसे मिली सीख को मैं जरूर अमल में लाऊंगा ।’

भारतीय कोच वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि चीन में क्रिकेट खेलना अनोखा अनुभव होगा। उन्होंने कहा,‘यहां बहुत अलग है । हमने कभी सोचा भी नीं था कि चीन में क्रिकेट खेलेंगे। पूरी टीम के लिये यह शानदार मौका है । एशियाई खेलों में भाग लेना गर्व की बात है।’

End Of Feed