Asian Games 2023, INDW vs MALW: शेफाली वर्मा की धमाकेदार पारी, बारिश से मैच रद्द, भारत रैंकिंग के दम पर सेमीफाइनल में

Asian Games 2023 Cricket, INDW vs MALW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। मलेशिया के खिलाफ खेले गए मैच में शेफाली वर्मा ने धुआंधार पारी खेली लेकिन मैच बारिश से रद्द हो गया। जिसके बाद भारत को रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में जगह मिल गई।

शेफाली वर्मा (BCCI)

मुख्य बातें
  • एशियन गेम्स 2023 - महिला क्रिकेट
  • भारत बनाम मलेशिया क्वार्टर फाइनल रद्द, इंडिया सेमीफाइनल में
  • शेफाली वर्मा ने मैच में खेली धुआंधार पारी

Asian Games 2023: शेफाली वर्मा (Shafali Verma) ने मलेशिया के अनुभवहीन गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ते हुए 39 गेंद में 67 रन बनाये लेकिन एशियाई खेलों की महिला क्रिकेट स्पर्धा का क्वार्टर फाइनल बारिश से रद्द हो गया। भारत को बेहतर आईसीसी रैंकिंग के आधार पर सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया।

मैच 15 ओवर प्रति टीम कर दिया गया था । भारत ने दो विकेट पर 173 रन बना लिये थे। कप्तान स्मृति मंधाना ने 16 गेंद में 27 और जेमिमा रौड्रिग्ज ने 29 गेंद में 47 रन बनाये । रिचा घोष ने सात गेंद में 21 रन का योगदान दिया ।

मलेशिया के लिये सौ रन से आगे बढना भी मुश्किल लक्ष्य था । डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर संशोधित लक्ष्य 177 रन का मिला । मलेशिया ने दो गेंद ही खेली थी कि भारी बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा।

End Of Feed