Asian Games में नेपाल ने मचाया धमाल! T-20I में रच दिए पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, ये प्लेयर्स बनकर उभरे स्टार्स
Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नेपाली टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड्स भी बनाए।



तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)
Asian Games: एशियन गेम्स में नेपाल की क्रिकेट टीम ने बुधवार (27 सितंबर, 2023) को जमकर धमाल मचाया है। टीम के तीन बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग का कमाल दिखाते हुए कुछ बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बनाए। चीन के हांगझोउ में खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नेपाली टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में पांच विश्व रिकॉर्ड्स भी बनाए।
19 बरस के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुशाल ने 12 छक्कों और आठ चौकों से नाबाद 137 रन की पारी खेली जिससे नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 314 रन बनाए जो टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सर्वाच्च स्कोर है।
नेपाल के पांचवें नंबर के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ नौ गेंद में अर्धशतक बनाकर युवराज सिंह के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। युवराज ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ विश्व टी20 मैच में 58 रन की पारी खेलने के दौरान 12 गेंद में अर्धशतक बनाया था। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वोच्च टीम स्कोर का पिछला रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम था जिसने 23 फरवरी 2019 को आयरलैंड के खिलाफ तीन विकेट पर 278 रन बनाए थे।
- Kushal Malla ने टी-20 इंटरनेशनल की सबसे तेज सेंचुरी जड़ी। यह कारनामा उन्होंने सिईफ 34 बॉल्स में किया।
- Dipendra Singh ने इसी फॉर्मैट का सबसे तेज अर्धशतक जमाया। ऐसा उन्होंने सिर्फ नौ गेंदों में किया।
- नेपाली क्रिकेट टीम ने 300 रन के पार जाते हुए टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मैट का सबसे बड़ा स्कोर (20 ओवर्स में 314) खड़ा किया।
- नेपाल ने यह मुकाबला 273 रनों से जीता, जो कि अपने आप में वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इस फॉर्मैट में रनों के लिहाज से इतनी बड़ी जीत किसी भी टीम को अब तक नहीं मिली थी।
- मैच के दौरान नेपाल की टीम की ओर से सर्वाधिक छक्के (26 छक्के) भी लगाए गए और इसी से जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड क्रिकेट स्कोर: पाकिस्तान का लाइव स्कोर 15/0
PAK vs NZ 3rd T20 Live Streaming: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच को भारत में कब और कहां देखें, यहां जानिए
PAK vs NZ 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, PAK vs NZ 3rd T20: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड तीसरे टी20 में किसने टॉस जीता
IPL 2025 All Teams Full Squads: शुरू हो रहा है क्रिकेट का त्योहार, देखिए सभी आईपीएल टीमें कैसी दिखती हैं
'Raha' के आलिया भट्ट संग दूसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं Ranbir Kapoor, चुप्पी तोड़ते हुए कहा, 'जल्द ही हम...'
UGC Fake University List: फर्जी यूनिवर्सिटी से कहीं बर्बाद न हो जाए आपका करियर, यूजीसी ने किया अलर्ट, ऐसे करें फेक विश्वविद्यालय की पहचान
अक्षय कुमार की' भूत बंगला' में हुई इस साउथ स्टार की एंट्री, सेट से लीक हुई तस्वीर
Jaisalmer Tourism: जैसलमेर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये 2 जगहें, फटाफट बना लें घूमने का प्लान
दादी हैं या उसैन बोल्ट, 93 की उम्र में लगाई ऐसी दौड़ कि तीन गोल्ड मेडल कर लिए अपने नाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited