Asian Games में नेपाल ने मचाया धमाल! T-20I में रच दिए पांच वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, ये प्लेयर्स बनकर उभरे स्टार्स

Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नेपाली टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में तीन विश्व रिकॉर्ड्स भी बनाए।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Asian Games: एशियन गेम्स में नेपाल की क्रिकेट टीम ने बुधवार (27 सितंबर, 2023) को जमकर धमाल मचाया है। टीम के तीन बल्लेबाजों ने अपनी बैटिंग का कमाल दिखाते हुए कुछ बड़े और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स बनाए। चीन के हांगझोउ में खेलों की क्रिकेट स्पर्धा में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नेपाली टीम 300 से अधिक का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई। साथ ही उसने मंगोलिया के खिलाफ मैच में पांच विश्व रिकॉर्ड्स भी बनाए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
19 बरस के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुशाल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंद में टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज शतक पूरा किया। उन्होंने डेविड मिलर और रोहित शर्मा के संयुक्त रूप से पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 35 गेंद में शतक बनाया था।
संबंधित खबरें
End Of Feed