IND vs SA 2nd T20: बारिश से निपटने को तैयार है असम क्रिकेट संघ, 2 अक्टूबर को खेला जाएगा मुकाबला

India vs South Africa T20I Series 2022: भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बासापारा स्टेडियम में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। असम क्रिकेट एसोसिएशन ने इस मैच के दौरान बारिश निपटने के लिए पुख्ता तैयारी शुरू कर दी हैं।

मुख्य बातें
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से शुरू हो रही है तीन मैचों की टी20 सीरीज
    गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को खेला जाएगा सीरीज का दूसरा मुकाबला
  • असम क्रिकेट संघ ने बारिश से निपटने की कर ली है पूरी तैयार
गुवाहाटी: असम क्रिकेट संघ ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो अक्टूबर को होने वाले टी20 मैच में बारिश होने की दशा में समय का कम से कम नुकसान सुनिश्चित करने के लिये व्यापक इंतजाम किये हैं। यहां भारत और श्रीलंका के बीच जनवरी 2020 में खेला गया पिछला मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था।
संबंधित खबरें
एसीए सचिव देवजीत सैकिया ने पीटीआई से कहा, 'गुवाहाटी में सर्दियों के मौसम में अप्रत्याशित बारिश हुई और यही वजह है कि 2020 में मैच रद्द करना पड़ा था।' उन्होंने कहा, 'दो अक्टूबर को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है लेकिन मौसम पर किसी का वश नहीं है । हमने दो अक्टूबर के लिये सारे इंतजाम किये हैं।'
संबंधित खबरें

अमेरिका से मंगवाएं हैं पिच कवर

एसीए ने दो बेहद कम वजन के पिच कवर अमेरिका से मंगवाये हैं और उसके पास पहले ही से 20 कवर हैं। सैकिया ने कहा, 'इन कवर के इस्तेमाल से पानी या नमी पिच के भीतर नहीं जायेंगे।' बीसीसीआई के मुख्य क्यूरेटर को 16 सितंबर को यह मैदान दिया गया था। सैकिया ने कहा कि इस मैच में मैदान खचाखच भरा रहने की उम्मीद है और आनलाइन टिकटों की बिक्री के पहले चरण में रूझान बहुत अच्छा रहा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed