टीम इंडिया बनी विश्व चैंपियन तो यूजर्स को 100 करोड़ रुपये बांटेगी ये स्टार्टअप कंपनी

स्टार्टअप कंपनी एस्ट्रोटॉक के सीईओ पुनीत गुप्ता ने ऐलान किया है कि अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतने में सफल होती है तो उनकी कंपनी यूजर्स को वॉलेट में 100 करोड़ रुपये बांटेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम और पुनीत गुप्ता(साभार AP/LinkedIn)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसकी पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ खिताबी भिड़ंत होने जा रही है। भारतीय टीम 12 साल पहले अपनी ही धरती पर श्रीलंका को एमएस धोनी की कप्तानी में पटखनी देकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी। धोनी ने करिश्माई छक्का जड़कर टीम इंडिया को 28 साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनने के मुहाने पर खड़ी है। मौजूदा विश्व कप में टीम इंडिया अबतक अजेय है और 10 मैच में से 10 में जीत के साथ फाइनल में पहुंची है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है।
संबंधित खबरें

हर कोई बढ़ा रहा है टीम का उत्साह

संबंधित खबरें
हर कोई अपने अपने तरीके से टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करने में जुटा है। ऐसे में एक एस्ट्रो स्टार्टअप कंपनी एस्ट्रोटॉक के फाउंडर और सीईओ पुनीत गुप्ता ने भारतीय टीम की विश्व कप जीत से जुड़ा एक बड़ा ऐलान कर दिया है। पुनीत गुप्ता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें उन्होंने साल 2011 में टीम इंडिया के वर्ल्ड चैंपियन बनने की अपनी यादों को साझा किया है। इसी पोस्ट में उन्होंने एस्ट्रोटॉक के यूजर्स से एक बड़ा वादा भी कर दिया। पुनीत गुप्ता ने कहा है कि अगर टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप जीतने में सफल होती है तो उनकी कंपनी एस्ट्रोटॉक 100 करोड़ रुपये अपने यूजर्स को बांटेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed