AUS vs AFG Highlights: अफगानिस्तान ने लिया हार का बदला, ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में दी मात

Afghanistan vs Australia Highlights: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली करारी हार का बदला ले लिया है। उन्होंने रोमांचक मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दे दी है। ये उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20ई में पहली जीत है। इस जीत के हीरो गुलबदीन नईब रहे हैं जिन्होंने 4 विकेट लिए थे।

Afghanistan cricket team ap

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Afghanistan vs Australia Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के आठवें मैच में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक मैच में 21 रनों से मात दे दी है। ये उनकी सुपर 8 में पहली जीत है और इसी के साथ उन्होंने सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखी है। अफगानिस्तान के लिए ये जीत काफी बड़ी है और इसमें टीम की गेंदबाजी का खास योगदान रहा है। अफगानिस्तान ने इसी के साथ 2023 वर्ल्ड कप में मिली करारी हार का बदला ले लिया है।

इस रोमांचक मैच में एक बार फिर से अफगानिस्तान के सामने ग्लेन मेक्सवेल की कड़ी चुनौती थी। एक समय लग रहा था कि वे मैच राशिद खान की टीम के जबड़े से छीन लेंगे लेकिन गुलबदिन नैब ने अचानक उनका 15वें ओवर में विकेट ले लिया और अफगानिस्तान के लिए मैच पलट कर रख दिया। गुलबदीन नैब ने 4 ओवर में केवल 18 रन दिए और 4 बड़े विकेट ले लिए। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 127 रन ही बना पाई।

अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजीमैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने संभली हुई शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में केवल 40 रन ही बनाए थे हालांकि टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया था। टीम की पारी 10 ओवर तक धीमे ही चलती गई और वे केवल 66 रन ही बना पाए हालांकि अब भी 10 विकेट उनके हाथ में थे। ऐसे में दोनों सेट बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज औ जादरान ने तेजी से रन बनाने शुरू किए। टीम ने 14 ओवर में 100 का आंकड़ा छू लिया था। इसके बाद 16वे ओवर में गुजबाज आउट हो गए और लगातार विकटों का पतन शुरू हो गया। कोई भी बल्लेबाज आगे ज्यादा रन नहीं बना पाया और टीम केवल 148 रन ही बना पाई।

गुलबदीन नैब ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना मैचइस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पॉवरप्ले में ही 3 बड़े विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में ग्लेन मेक्सवेल और मार्कस स्टेइनिस ने शानदार साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी कर दिया। दोनों लगातार रन बना रहे थे। ऐसे में अफगानिस्तान की टीम गुलबदीन नैब के रुप में 8वां बॉलर लेकर आई। गुलबदीन ने आते ही मार्कस स्टोइनिस का विकेट झटक लिया। इसके बाद लेकिन मेक्सवेल नहीं रुके। उन्होंने अर्धशतक जड़ा और टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे लेकिन गुलबदीन नैब एक बार फिर से चमके और मेक्सवेल को आउट कर मैच पलट दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited