AUS vs AFG Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

AUS vs AFG Pitch Report Today Match In Hindi: आज (28 February 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी का बहुत महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम। ये मैच लाहौर में खेला जाएगा। इस समय ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका तीनों सेमीफाइनल की रेस में शामिल है, इस नजर से आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बहुत रोमांचक होने की उम्मीद है। खासतौर पर इंग्लैंड टीम पर अफगानी टीम की जीत के बाद। यहां हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट और खास आंकड़े।

AUS vs AFG Pitch Report Today Match In ICC Champions Trophy 2025

ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
  • आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मैच
  • ग्रुप बी का ये मुकाबला लाहौर में आयोजित किया जाएगा

AUS vs AFG Pitch Report In Hindi Today Match: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज एक और कड़ी टक्कर देखने को मिली जो फैंस को रोमांचित करने वाली है। ग्रुप-बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान अब भी सेमीफाइनल की रेस में हैं और इसी कड़ी में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) का मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लाहौर (Lahore) में होना है। अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़े मैच में शिकस्त देते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जिसकी वजह से अब सेमीफाइनल की दौड़ और भी दिलचस्प हो गई है। ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले टूर्नामेंट में एक मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता था, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाला उसका दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। वहीं अफगानिस्तान की टीम को उसके पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका ने बड़े अंतर से हराया था, जबकि उसने अपने दूसरे मैच में इंग्लैंड को 8 रन से मात देकर अपना नाम सेमीफाइनल की रेस में बरकरार रखा। आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई स्टीव स्मिथ (Steve Smith) करेंगे। वहीं, अफगानिस्तानी वनडे क्रिकेट टीम की कप्तानी हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatuallah Shahidi) करते दिखेंगे।

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि दोनों टीमों के वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास के आंकड़े क्या कहते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक इतिहास में सिर्फ 4 ओडीआई मैच ही खेले गए हैं। उन चारों ही मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को शिकस्त दी थी। न्यूट्रल वेन्यू पर भी हाल कुछ ऐसा ही रहा है जहां ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 में से सभी तीन मैचों में मात दी। ऐसे में हर तरीके से देखें तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन ये नहीं भूल सकते कि अफगानिस्तान की टीम में एक से एक शानदार खिलाड़ी हैं जो किसी भी पल मैच पलट सकते हैं और पिछले कुछ सालों में उन्होंने बड़ी टीमों के खिलाफ ऐसा करके भी दिखाया है, यानी आज ऑस्ट्रेलिया को आंकड़ों से ज्यादा अपनी प्रतिभा पर भरोसा करना होगा और अफगानिस्तान के खिलाफ कोई भी कोताही करने से बचना होगा।

ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs AFG Pitch Report)

चैंपियंस ट्रॉफी में आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) पर खेला जाना है। लाहौर के मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होती आई है और मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक यहां खेले गए दो मुकाबले इसका सबसे बड़ा सबूत हैं। इस सपाट विकेट पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दो मैच हुए हैं जिन दोनों ही मैचों में जमकर रनों की बरसात हुई। पहले मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 352 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था और ऑस्ट्रेलिया ने 47.3 ओवर में ही कुल पांच विकेट गंवाते हुए टारगेट हासिल करके रिकॉर्ड जीत दर्ज कर ली। उसके बाद लाहौर में दूसरा मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुआ। इस मैच में भी खूब रन बरसे। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में इंग्लैंड ने भी 326 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 317 रन बना लिए लेकिन वे एक बॉल बाकी रहते ऑलआउट होने के कारण मैच हार गए। पिछले दो मैचों की 4 पारियों में गद्दाफी स्टेडियम पर 1349 रन बन चुके हैं, जबकि इस दौरान गेंदबाज सिर्फ एक ही पारी में टीम को ऑलआउट करने में सफल हुए। गेंदबाजों की बात करें तो यहां पर तेज गेंदबाजों को ही ज्यादा मदद मिलती देखी गई है।

गद्दाफी स्टेडियम के कुछ दिलचस्प आंकड़े और रिकॉर्ड (Interesting Stats And Records Of Gaddafi Stadium)

पहली पारी का औसत स्कोरगद्दाफी स्टेडियम में 1st Inning का औसत स्कोर 257 रन हैवनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट रिकॉर्ड
इस मैदान का सर्वाधिक वनडे स्कोरपाकिस्तान का 3 विकेट पर 375 रन2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ
इस मैदान का न्यूनतम वनडे स्कोरपाकिस्तान का 75 ऑल-आउट (22.5 ओवर में)2009 में श्रीलंका के खिलाफ
लाहौर में अब तक की सबसे बड़ी पारीअफगानिस्तान के इब्राहिम जदरान द्वारा 177 रन2025 चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खिलाफ
लाहौर में अब तक का बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शनदक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूसनर द्वारा 49 रन देकर 6 विकेट1997 में श्रीलंका के खिलाफ
अब तक लाहौर में 71 वनडे मैच हुए71 वनडे मैचों में 36 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती33 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती

आज कैसा रहेगा लाहौर का मौसम (Lahore Weather Today)

पिच के बाद अब लाहौर के मौसम की बात भी कर लेते हैं क्योंकि टूर्नामेंट में अब तक दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हो चुके हैं। लाहौर में भी रावलपिंडी की तरह आज भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। ताजा अपडेट के मुताबिक आज यहां 75 फीसदी तक बारिश के आसार हैं। जबकि उमस भी बहुत ज्यादा होगी। एक दिन पहले से लाहौर में बारिश हो रही है और मैदान काफी गीला भी हुआ है, ऐसे में अगर बारिश रुकी और मैच होने की स्थिति बनी तो ग्राउंड स्टाफ को मैदान सुखाने में काफी मेहनत करनी पड़ेगी। लाहौर में आज मौसम ठंडा रहेगा, यहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

लाहौर में पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last Five ODI Matches Scorecards And Results At Lahore)

मैच की तारीख दोनों टीमें स्कोरकार्ड नतीजा
6 सितंबर 2023पाकिस्तान बनाम बांग्लादेशबांग्लादेश 193/10, पाकिस्तान 194/3पाकिस्तान 7 विकेट से जीता
5 सितंबर 2023अफगानिस्तान बनाम श्रीलंकाश्रीलंका 291/8, अफगानिस्तान - 289/10श्रीलंका 1 रन से जीता
3 सितंबर 2023अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेशबांग्लादेश 334/5, अफगानिस्तान - 245/10बांग्लादेश 89 रन से जीता
22 फरवरी 2025ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडइंग्लैंड- 351/8, ऑस्ट्रेलिया- 356/5 (47.3 ओवर)ऑस्ट्रेलिया 5 विकेट से जीता
26 फरवरी 2025अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंडअफगानिस्तान- 325/7, इंग्लैंड- 317 ऑलआउट (49.5 ओवर)अफगानिस्तान 8 रन से जीता

आज अफगानिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In AUS vs AFG Match Today)

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले में कई खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं, हम यहां उनमें से कुछ स्टार खिलाड़ियों के नाम आपको बताते हैं। अफगानिस्तान की तरफ से पिछले मैच की शतकवीर इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran), इंग्लैंड के पिछले मैच में 5 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज अजमतुल्लाह ओमरजई (Azmatullah Omarzai), अनुभवी स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan), ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) और गुलबदिन नईब (Gulbadin Naib) पर उनके फैंस की नजरें रहेंगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो उनकी तरफ से कप्तान स्मिथ के अलावा जोश इंग्लिस (Josh Inglis), स्पिनर एडम जम्पा (Adam Zampa), एलेक्स कैरी (Alex Carey), आरोन हार्डी (Aaron Hardie) और ट्रेविस हेड (Travis Head) से उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की आस रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीमें (Australia And Afghanistan Champions Trophy 2025 Squads)

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, एडम जंपा, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा और नाथन एलिस।

अफगानिस्तान वनडे टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, इकराम अलीखिल, इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, गुलबदीन नायब, अजमतुल्ला उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान, नूर अहमद और नांग्याल खरोती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited