AUS vs BAN Highlights: बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, बांग्लादेश के हाथ लगी निराशा

Australia vs Bangladesh Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपना विजयी रथ जारी रखते हुए बांग्लादेश को डक वर्थ लुईस नियम के तहत 28 रनों से मात दे दी है। मैच में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस का खास योगदान रहा जिन्होंने लगातार तीन विकेट लेकर पासा पलट दिया।

australia cricket team t20 wc ap

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Australia vs Bangladesh Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 राउंड के चौथे मैच में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को डक वर्थ लुईस नियम के तहत 28 रनों से मात दे दी है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सुपर 8 राउंड का विजयी आगाज किया है। मैच में पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को केवल 140 रनों पर ही रोक दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 11.2 ओवर में 100 रन बना लिए थे। लेकिन फिर अचानक बारिश आ गई और मैच आगे नहीं हो सका। अंत में डक वर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 27 रनों से विजेता घोषित कर दिया गया।

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एंटीगुआ में टी20 विश्व कप सुपर आठ के मुकाबले में बांग्लादेश को 140-8 पर रोक दिया। कमिंस ने दो ओवर में लगातार गेंदों पर महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश पर हावी होने का मौका दिया। कमिंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए।

डेविड वॉर्नर ने जड़ा अर्धशतकइस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को वॉर्नर और हेड की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 65 रन बनाए। हालांकि इसके बाद हेड आउट हो गए। हेड के बाद वॉर्नर ने अपना खेल जारी रखा और अर्धशतक जड़ दिया। वहीं कप्तान मिचेल मार्श एक बार फिर से फेल रहे और आउट हो गए। इसके बाद बारिश ने बाधा डाल दी और मैच शुरू ही नहीं हो पाया।

(खबर अपडेट की जा रही है)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited