AUS vs BAN, World Cup 2023 Highlights: मिचेल मार्श ने खेली धमाकेदार पारी, ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा

AUS vs BAN Live Score Online, Australia vs Bangladesh World Cup Live Cricket Score: क्रिकेट वर्ल्ड कप के 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत बांग्लादेश से हो रही है। ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस के हाथों में है। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शन्तो कर रहे हैे।

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश

Australia vs Bangladesh Live Cricket Score, World Cup 2023 Highlights: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के 43वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से मात दे दी है। पुणे स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने गेंदबाजी का फैसला किया। जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर की समाप्ति पर 306 रन बनाए। इस विशाल लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से चेज कर लिया।

ऐसी रही बांग्लादेश की पारी

बांग्लादेश ने धीमी शुरुआत की। टीम को पहला झटका 11 वें ओवर में तंजीद हसन के रुप में मिला। उनके आउट होने के 3 ओवर बाद ही लिटन दास भी चलते बने। इसके बाद नजमुल हुसैन शन्तो और तौहिद हृदय ने शानदार साझेदारी की और टीम के स्कोर को आगे ले गए। शन्तो शानदार लय में नजर आ रहे थे लेकिन वे अर्धशतक से चूक गए। इसके बाद तौहिद ने तेजी से रन बनाए और बांग्लादेश को इस विशाल स्कोर तक ले जाने में मदद की। तौहिद ने 74 रन बनाए। उनका महमूदूल्लाह ने भी शानदार साथ दिया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जेम्पा की गेंदबाजी दमदार रही। उन्होंने 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके।

ऑस्ट्रेलिया ने ऐसे दर्ज की जीत307 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे ही ओवर में ट्रेविस हेड का विकेट गंवा दिया हालांकि इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी मिचेल मार्श ने अकेले ही बांग्लादेश के जबड़े से मैच छीन लिया। उन्होंने पहले वॉर्नर के साथ शानदार साझेदारी की वहीं वॉर्नर के विकेट के बाद वे स्मिथ के साथ टिके रहे और मैच जीता कर ही लौटे। मार्श ने रन बनाए। ये उनका इस विश्वकप का दूसरा शतक था। उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया ने मैच आसानी से जीत लिया। वहीं बांग्लादेश की गेंदबाजी खराब रही। टीम के बॉलर्स सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी नहीं कर रहे थे।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान\

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed