AUS vs ENG Pitch Report: टी20 विश्व कप 2024 में आज ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, AUS vs ENG Pitch Report Today Match: आज (8 June 2024) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में करोड़ों क्रिकेट फैंस का लंबा इंतजार समाप्त होगा और डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी होंगी। यहां हम आपको बताएंगे आज के मैच की पिच रिपोर्ट, मैदान के आंकड़े और इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का अब तक ट्रैक रिकॉर्ड।

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैड

T20 World Cup 2024, AUS vs ENG Pitch Report Today Match: टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े मंच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) का मुकाबला होगा। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को पहली जीत की तलाश होगी। मुकाबले का आयोजन वेस्टइंडीज के बारबाडोस में मौजूद केनसिंगटन ओवल क्रिकेट स्टेडियम (Kensington Oval International Cricket Stadium) होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) करेंगे। वहीं, इंग्लैंड की टीम की कमान उनके अनुभवी खिलाड़ी जोस बटलर (Jos Buttler) संभालेंगे। मुकाबला ऑस्ट्रेलियाीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले 10 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच पर सारी दुनियां की निगाहें टिकी रहेगी। पिछले दो टी20 वर्ल्ड कप में इन दोनों टीमों ने ही खिताब जीता है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सालों से राइवलरी है।ऐसे में आपको बता देते हैं कि अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े कैसे रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 23 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं वहीं इंग्लैंड के खाते में 10 जीत आई है। एक मैच दोनों के बीच रद्द हो चुका है। आज जब ये दोनों टीमें 24वीं बार टी20 में टकराएंगी तो कई स्टार खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी। मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर (David Warner) कप्तान मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) और पैट कमिंस (Pat Cummins) पर सभी की नजर रहेगी। वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर (Jos Buttler), बल्लेबाज फिल सॉल्ट (Phil Salt) और मोईन अली (Moeen Ali) पर सभी की नजर जरूर रहेगी।

ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs ENG Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला महामुकाबला बारबाडोस स्थित केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 3 मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर अब तक गेंदबाजों और बल्लेबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों को ही यहां की पिच काफी भाएगी। इस पर उछाल है और स्विंग भी है। लेकिन गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। मैदान पर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच खेला गया था इसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 165 रन बनाए थे। पिच पहली इनिंग में शानदार रहती है हालांकि बाद में रन बनाना मुश्किल नजर आता है। ऐसे में टॉस की भूमिका खास रहेगी।

End Of Feed