AUS vs NED: डेविड वॉर्नर का वर्ल्ड कप में धमाल जारी, जड़ दिया दूसरा शतक

AUS vs NED, David Warner century: वनडे वर्ल्ड कप के 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप में दूसरा शतक है, जबकि वनडे में यह उनका 22वां शतक है।

शतक के बाद डेविड वॉर्नर।

AUS vs NED, David Warner century: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबजा डेविड वॉर्नर का बल्ला एक बार फिर जमकर चला। उन्होंने 91 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। यह उनका मौजूदा वर्ल्ड कप का दूसरा शतक है। वॉर्नर 111.82 की स्ट्राइक रेट से 11 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 104 रन बनाकर आउट हो गए। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने बेंगलुरू में पाकिस्तान के खिलाफ 163 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। वनडे वर्ल्ड कप के 25वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच के 29वें मुकाबले तक ऑस्ट्रेलिया 2 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाकर खेल रही है।

फॉर्म में लौटे वॉर्नर

वनडे वर्ल्ड कप में डेविड वॉर्नर का बल्ला नहीं चल रहा था। वे शुरुआती मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे, लेकिन पीछे दो मैचों में उनका बल्ला जमकर चल रहा है। वॉर्नर ने भारत के खिलाफ 41 रन बनाए थे, जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 13 रन और श्रीलंका के खिलाफ महज 11 रन पर आउट हो गए थे।

End Of Feed