AUS vs NZ 2nd T20 Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरे टी20 मैच को कब और कहां देखें, लाइव स्ट्रीमिंग और Live Score की जानकारी
When and Where to Watch AUS vs NZ 2nd T20i Live Streaming: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20ई सीरीज का दूसरा मैच 23 फरवरी 2024 को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग और भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण कब और कहां देखें, यहां जानिए।
ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड दूसरा टी20 लाइव स्ट्रीमिंग (फोटो- cric.au.com)
AUS Vs NZ 2nd T20 Match Live Streaming Online: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को खेला जाने वाला है। मैच का आयोजन न्यूजीलैंड के ऑक्लैंड स्थित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में टीम इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में बराबरी के इरादे से उतरेगी।
इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में तीन शतक बनाने वाले सफेद गेंद के कप्तान केन विलियमसन अपने तीसरे बच्चे के जन्म के कारण टी20ई के लिए उपलब्ध नहीं हैं।उनकी अनुपस्थिति में कीवी टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया से बेहतर प्रदर्शन करने की बड़ी चुनौती होगी। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टी20 मैच जी
दोनों टीमों के स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: मिशेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा।
न्यूजीलैंड: मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, एडम मिल्ने , ट्रेंट बोल्ट।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब खेला जाएगा? ( AUS vs NZ 2nd T20 Match Date)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 23 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला कहां खेला जाएगा? (AUS vs NZ 2nd T20 Match Venue)
मेजबान न्यूजीलैंड और मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच पहला टी20 ऑक्लैंड स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।
भारतीय समय के मुताबिक कब शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मुकाबला? (AUS vs NZ 2nd T20 Match IST Timing)
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरा टी20 मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11.40 बजे से शुरू होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 11.10 बजे होगा।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को भारत में टीवी पर लाइव कहां देख सकेंगे? (AUS vs NZ 2nd T20 Live Telecast On TV In India)
ऑस्ट्रेलिया और मेजबान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टी20 मुकाबले का भारत में टीवी पर प्रसारण नहीं हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (AUS vs NZ T20I Match Live Streaming)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 मुकाबले की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप भारत में अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited