AUS vs NZ Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, धाकड़ गेंदबाज की वापसी

Australia Squad against New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ 29 फरवरी से खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। टीम में दिगगज गेंदबाज माइकल नासेर की वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फोटो- ICC)

AUS vs NZ Test series: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। गेंदबाजी आल राउंडर माइकल नेसेर को न्यूजीलैंड में होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है।ऑस्ट्रेलिया की न्यूजीलैंड में आठ साल में यह पहली टेस्ट श्रृंखला है। नेसेर ने अपने अंतिम दो टेस्ट दिसंबर 2022 में खेले थे।

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘लंबे समय तक निरंतर प्रदर्शन के बाद माइकल नेसेर को टीम में एक और मौका देना शानदार है। तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड घुटने की चोट लगने के बावजूद टीम में शामिल होंगे।हालांकि नेसेर और बोलैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ तभी खिलाया जा सकता है जब पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की स्टार तिकड़ी में से कोई चोटिल हो जाये।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed