AUS vs OMAN Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने किया टी20 वर्ल्ड कप का विजयी आगाज, ओमान को 39 रनों से दी मात

Australia vs Oman Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने विजयी आगाज किया है और ओमान को पहले ही मैच में बुरी तरह से मात दे दी है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस रहे जिन्होंने शतकीय साझेदारी से मैच का रुख पलट कर रख दिया।

मार्कस स्टोइनिस ने जड़ा छक्का

Australia vs Oman Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 39 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ कंगारुओं ने इस सीजन की जीत के साथ शुरुआत की है। बारबाडोज के केनिंगटन ओवल स्टेडियम में आयोजित मैच में मिचेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आकिब इल्यास की लीडरशीप में उतरी ओमान की टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारी की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर की समाप्ति पर 164 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी ओमान की टीम शुरुआत से ही बिखर गई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन बना पाई।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने संभली हुई शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में केवल 37 रन बनाए। टीम को इस दौरान ट्रेविस हेड के रुप में एक बड़ा झटका भी लगा। इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श ने पारी को संभाला। 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान आउट हो गए। ऐसे में टीम मुश्किल में थी और साझेदारी की जरूरत थी। ऐसे में मेक्सवेल आए। उनसे सभी को काफी उम्मीदें थी लेकिन वे फेल रहे और पहली ही गेंद पर आउट हो गए।

स्टोइनिस-वार्नर ने की शानदार साझेदारी

मेक्सवेल के विकेट के बाद मार्कस स्टोइनिस और डेविड वॉर्नर ने मिलकर पारी को संभाला। इन दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया 164 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। इस साझेदारी में ज्यादातर योगदान मार्कस स्टोइनिस का रहा जिन्होंने केवल 36 गेंदों पर ही 67 रन बना दिए। वहीं डेविड वॉर्नर ने भी 51 गेंदों पर 56 रन बनाए और पारी को एक छोर से संभाले रखा।

End Of Feed