AUS vs PAK: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज चोट के चलते बाहर

Abrar Ahmed ruled out of AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पाकिस्तान के स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद बाहर हो गए हैं। वे प्रेक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।

Abrar ahmed

अबरार अहमद (फोटो- ICC Twitter)

Abrar Ahmed ruled out of AUS vs PAK 1st Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के स्टार गेंदबाज अबरार अहमद पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। मिस्ट्री स्पिनर को इस सप्ताह की शुरुआत में एक दौरे के खेल के दौरान घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद उनका अगले दो मैचों में खेलने पर भी संशय की स्थिति बनी हुई है।

रविवार को पीसीबी की एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अबरार टीम के साथ रहेंगे और पर्थ में इलाज कराएंगे। फिर उन्हें रिहेबिलेशन से गुजरना होगा और बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले उनका पुनर्मूल्यांकन होगा। पीसीबी ने अभी तक उन्हें मेलबर्न या सिडनी में खेलने से इंकार नहीं किया है, लेकिन स्पिन स्टॉक को मजबूत करने के लिए साजिद खान को बुलाया है।

ऐसे चोटिल हुए थे अबरार कैनबरा में प्रधान मंत्री एकादश के खिलाफ अभ्यास मैच के तीसरे दिन, अबरार 27 ओवर गेंदबाजी करने के बाद "घुटने के आसपास दाहिने पैर में गंभीर दर्द के कारण" मैदान से बाहर चले गए। पीसीबी मेडिकल टीम द्वारा प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद, उन्हें एमआरआई स्कैन के लिए भेजा गया, जिससे चोट का पता चला।

कौन हैं साजिद खान?

साजिद युवा गेंदबाज हैं । उनके पास सात टेस्ट मैचों में 22 विकेट हैं। वह 2023 कायद-ए-आज़म ट्रॉफी, पाकिस्तान की प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में 18 स्ट्राइक के साथ संयुक्त रूप से 12वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। ऐसे में उन्हें अगर मौका मिलता है तो वे अपनी पहली महत्वपूर्ण सीरीज में धमाल मचाना चाहेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited