AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज की छुट्टी
AUS vs PAK 2nd Test squad: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम ने 13 सदस्यों को इस बार जगह दी है।
ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (फोटो- Australia cricket twitter)
AUS vs PAK 2nd Test squad: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच का आयोजन 26 दिसंबर से किया जाने वाला है। इसके लिए कंगारुओं ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबान द्वारा पर्थ टेस्ट के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम जारी की गई थी हालांकि इस बार तेज गेंजबाज लांस मॉरिस को जगह नहीं दी गई है।
25 वर्षीय मॉरिस को मौजूदा बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिलीज कर दिया गया है। उन्हें शुरुआती टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई थी।मॉरिस के बाहर जाने से ये स्पष्ट है कि मेजबान टीम उसी अंतिम एकादश के साथ आगे बढ़ सकती है जो पर्थ में मैदान पर उतरी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने किया शानदार प्रदर्शन
शुरुआती टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाज़ी हमेशा की तरह सशक्त दिखी। सभी चार फ्रंटलाइन गेंदबाजों ने दोनों पारियों में उपयोगी योगदान दिया और इसलिए पूरे टेस्ट के दौरान ऐसा कोई मौका नहीं था जब किसी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को सफलता के लिए कड़ी मेहनत करते और पसीना बहाते देखा गया हो।
नाथन लायन ने किया कमाल
पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज नाथन लायन ने एक खास उपलब्धि अपने नाम की। वे टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए। वॉर्नर, कुंबले और मुरलीधरन के बाद वे ऐसा कमाल करने वाले चौथे गेंदबाज भी रहे। उन्होंने पर्थ टेस्ट में 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए और पाकिस्तान की हालत खराब कर दी।
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited