AUS vs PAK: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, तेज गेंदबाज की छुट्टी

AUS vs PAK 2nd Test squad: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टीम ने 13 सदस्यों को इस बार जगह दी है।

ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (फोटो- Australia cricket twitter)

AUS vs PAK 2nd Test squad: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच बॉक्सिंड डे टेस्ट मैच का आयोजन 26 दिसंबर से किया जाने वाला है। इसके लिए कंगारुओं ने अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मेजबान द्वारा पर्थ टेस्ट के लिए 14 खिलाड़ियों की टीम जारी की गई थी हालांकि इस बार तेज गेंजबाज लांस मॉरिस को जगह नहीं दी गई है।

25 वर्षीय मॉरिस को मौजूदा बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स का प्रतिनिधित्व करने के लिए रिलीज कर दिया गया है। उन्हें शुरुआती टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिल पाई थी।मॉरिस के बाहर जाने से ये स्पष्ट है कि मेजबान टीम उसी अंतिम एकादश के साथ आगे बढ़ सकती है जो पर्थ में मैदान पर उतरी थी।

ऑस्ट्रेलिया ने किया शानदार प्रदर्शन

End Of Feed