AUS vs PAK 3rd T20 Highlights: मार्कस स्टोइनिस ने खेली तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान का किया सूपड़ा साफ
AUS vs PAK 3rd T20 Highlights: पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। मार्कस स्टोइनिस की नाबाद अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया और सीरीज पर 3-0 से कब्जा भी जमाया।
मार्कस स्टोइनिस टीम के साथी खिलाड़ी के साथ। (फोटो- Pakistan Cricket X)
AUS vs PAK 3rd T20 Highlights: मार्कस स्टोइनिस की नाबाद 61 रन की तूफानी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर 3-0 से उसका सूपड़ा साफ किया। स्टोइनिस ने 27 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और पांच चौके मारे जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के लक्ष्य को 11.2 ओवर में तीन विकेट पर 118 रन बनाकर हासिल कर लिया। पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी (43 रन पर एक विकेट) और हारिस राऊफ (बिना विकेट के 34 रन) ने एकतरफा मुकाबले में छह ओवर में 77 रन लुटाए।
पाकिस्तान ने इससे पहले 56 रन पर अंतिम नौ विकेट गंवाए जिससे टीम 18.1 ओवर में 117 रन पर सिमट गई। बाबर आजम (41) और हसीबुल्लाह खान (24) ही पाकिस्तान की ओर से 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा से प्रभावित सात ओवर का पहला मैच 29 रन से जीता था जबकि दूसरे मैच में स्पेंसर जॉनसन (26 रन पर पांच विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत 13 रन से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम एक समय सातवें ओवर में एक विकेट पर 61 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी। लेग स्पिनर एडम जंपा (11 रन पर दो विकेट) ने हसीबुल्लाह को शॉर्ट फाइन लेग पर कैच कराके पाकिस्तान के पतन की शुरुआत की। उन्होंने इसके बाद बाबर को बोल्ड किया।
बाबर इस दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय में विराट कोहली (4188 रन) को पीछे छोड़कर 126 मैच में 4192 रन के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज बन गए। उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के रोहित शर्मा (159 मैच में 4231 रन) ने बनाए हैं। तेज गेंदबाज आरोन हार्डी (21 रन पर तीन विकेट) ने इसके बाद उस्मान खान (03) को नाथन एलिस के हाथों कैच कराया जबकि सलमान आगा (01) को पगबाधा किया। पाकिस्तान ने अफरीदी की दो चौके और एक छक्के से 16 रन की पारी की बदौलत 100 रन के आंकड़े को पार किया।
सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जॉनसन (24 रन पर दो विकेट) ने सूफियान मुकीम (01) को बोल्ड करके पाकिस्तान की पारी का अंत किया। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए पावर प्ले के भीतर ही सलामी बल्लेबाजों जैक फ्रेजर मैकगर्क (18) और मैथ्यू शॉर्ट (02) के विकेट गंवा दिए जिसके बाद कप्तान जोश इंग्लिस (27) और स्टोइनिस ने तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला। अब्बास अफरीदी ने 10वें ओवर में इंग्लिस को पवेलियन भेजा जिसके बाद स्टोइनिस ने अफरीदी पर तीन छक्के और एक चौके से ऑस्ट्रेलिया की जीत सुनिश्चित की। पाकिस्तान ने एकदिवसीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी लेकिन टी20 में टीम लगातार जूझती रही।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited