AUS vs PAK 3rd T20 Pitch Report: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

AUS vs PAK 3rd T20 Pitch Report In Hindi: आज (18 November 2024) ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आखिरी मैच खेला जाने वाला है। तीसरे टी20 मैच का आयोजन होबार्ट में किया जाएगा। दोनों टीमों के बीच खेली जा रही इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने पहले से ही 2 मैच में विजय प्राप्त करके जीत लिया है। ऐसे में पाकिस्तान क्लीन स्वीप से बचने उतरेगी। यहां हम जानेंगे ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पिच रिपोर्ट और होबार्ट मैदान के खास आंकड़े।

aus vs pak 3rd t20 pitch report in hindi

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान तीसरा टी20ई मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20
  • होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में किया जाएगा।
  • ऐसा रहेगा पिच का हाल

AUS vs PAK 3rd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बीच आज तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज का आखिरी मैच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 मुकाबला होबार्ट (Hobart) के बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए सीरीज को दोनों मैचों को ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक तरीके से जीत लिया है। टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस (Josh Inglis) और पाकिस्तानी टीम की कमान मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के हाथों में होगी। पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा।

आज पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों के आंकड़े पर गौर फरमाते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 27 मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में 13 बार पाकिस्तानी टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 मैचों में पाकिस्तान को मात देने में सफल रही है। वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। बात ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर हुए टी20 मैचों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच यहां 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिनमें 5 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। यानी ऑस्ट्रेलिया में अब भी पाकिस्तान को टी20 में अपनी जीत का खाता खोलना बाकी है। आज खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में कई खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहेंगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम की उम्मीदें जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk), ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell), मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और टिम डेविड (Tim David) जैसे शानदार खिलाड़ियों पर टिकी होंगी। वहीं, पाकिस्तानी टीम की तरफ से कप्तान रिजवान के अलावा बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) और हारिस राऊफ (Haris Rauf) से सबसे ज्यादा उम्मीदें रहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs PAK 3rd T20 Pitch Report)

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में अभी तक दोनों ही टीमों की तरफ से गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है। होबार्ट के मैदान पर भी एक बार ऐसा ही नजारा देखने को मिल सकता है। होबार्ट की पिच पर मैच की शुरुआत में बाउंस और स्विंग देखने को मिलता है। हालांकि जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी हो सकती है। इस मैदान के आंकड़े भी जान लेना बेहद जरूरी है। होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 7 में जीत मिला है वहीं चेज करने वाली टीम 5 बार विजयी हुई है। वहीं एक मैच बेनतीजा भी रहा है। ऐसे में चाहे पहले बैटिंग करो या दूसरे नंबर पर कोई खास अंतर नहीं पड़ता है।

होबार्ट में खेले गए पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 T20 Match Scorecards And Results At Hobart)

तारीखटीमेंस्कोरकार्डनतीजा
9 फरवरी 2024ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलिया 213/7, वेस्टइंडीज 202/8ऑस्ट्रेलिया 11 रन से जीता
24 अक्टूबर 2022जिम्बाब्वे vs द.अफ्रीकाजिम्बाब्वे 79/5, द.अफ्रीका 51/0बेनतीजा
24 अक्टूबर 2022बांग्लादेश vs नीदरलैंडबांग्लादेश 144/8, नीदरलैंड 135/10बांग्लादेश 9 रनों से जीता
23 अक्टूबर 2022आयरलैंड vs श्रीलंकाआयरलैंड 128/8, श्रीलंका 133/1श्रीलंका 9 विकेट से जीता
21 अक्टूबर 2022स्कॉटलैंड vs जिम्बाब्वेस्कॉटलैंड 132/6, जिम्बाब्वे 133/5जिम्बाब्वे 5 विकेट से जीता

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टी20 टीमें (Australia and Pakistan T20 Squads)

ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीमः जोश इंग्लिस (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, एडम जम्पा, जेवियर बार्टलेट, जोश फिलिप, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू शॉर्ट और नाथन एलिस।

पाकिस्तानी टी20 टीमः मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इरफान खान, उस्मान खान, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, जहांदाद खान, साहिबजादा फरहान, अब्बास अफरीदी, सुफियान मुकीम, अराफात मिन्हास, नसीम शाह, हारिस राऊफ, ओमैर यूसुफ और हसीबुल्लाह खान।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited