AUS vs PAK 3rd Test: पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव, शाहीन-इमाम बाहर, सैम अयूब करेंगे डेब्यू
AUS vs PAK 3rd Test, Pakistan playing 11: सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव किया गया है। टीम ने अनुभवी खिलाड़ियों को आराम देकर युवाओं को मौका दिया है।
पाकिस्तान टेस्ट टीम (फोटो- ICC)
AUS vs PAK 3rd Test,
पाकिस्तान द्वारा घोषित की गई प्लेइंग 11 में टीम के अनुभवी गेंदबाज शाहीन अफरीदी का नाम शामिल नहीं है। टीम ने तेज गेंदबाज को आराम दिया है। वहीं शाहीन के अलावा इमाम उल हक को भी खराब प्रदर्शन के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। उनकी जगह सैम आयूब को जगह दी गई है जो कि इस मैच में डेब्यू करने वाले हैं।
तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग 11
सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली, अली हमजा, आमेर जमाल
ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया कोई बदलाव
क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, कमिंस ने पुष्टि की कि ऑस्ट्रेलिया के पास विजयी प्लेइंग के साथ छेड़छाड़ करने का कोई कारण नहीं है और टीम श्रृंखला के अंतिम मैच में जाने के लिए उत्सुक है। भले ही एससीजी अन्य ऑस्ट्रेलियाई पिचों के मुताबिक ज्यादा टर्न वाला ट्रेक है, लेकिन ऐसा लगता है कि अतिरिक्त स्पिनर को खिलाने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सब कुछ उनके पक्ष में काम कर रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited