AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस ने लगातार तीसरी बार मारा 'पंजा', बेहाल हुए पाकिस्तानी

AUS vs PAK 3rd Test, Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का जलवा दिखा। कमिंस ने लगातार तीसरे मैच में पारी में 5 विकेट लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बेहाल कर दिया। पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 313 रन पर सिमट गई।

पैट कमिंस (AP)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान तीसरा टेस्ट मैच
  • सिडनी टेस्ट में फिर दिखा पैट कमिंस का धमाल
  • लगातार तीसरी पारी में मारा 'पंजा'

AUS vs PAK 3rd Test: आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने लगातार तीसरी बार पारी के पांच विकेट लेकर पाकिस्तान के शीर्षक्रम को झकझोर दिया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों के जुझारू प्रदर्शन के दम पर मेहमान टीम ने तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 313 रन बनाये। लंच के बाद पाकिस्तान का स्कोर पांच विकेट पर 96 रन था और लग रहा था कि टीम सस्ते में सिमट जायेगी । इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के 88 रन, आगा सलमान और आमिर जमाल के अर्धशतकों की मदद से पाकिस्तान ने वापसी की।

आस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर बिना किसी नुकसान के छह रन बनाये थे। अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा को स्पिनर साजिद खान ने काफी परेशान किया । वॉर्नर ने पहली गेंद पर चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर बाल बाल बचे। इस टेस्ट में पूरा फोकस भले ही वॉर्नर पर होइ लेकिन तेज गेंदबाजों ने पहले दिन सुर्खियां बंटोरी।

मिचेल स्टार्क ओर जोश हेजलवुड ने पहले दोनों ओवर में विकेट लिये । इसके बाद कमिंस ने मोर्चा संभाला जो मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दस विकेट ले चुके हैं । उन्होंने बाबर आजम समेत दो कीमती विकेट चटकाये। स्टार्क ने शफीक को दूसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया । वहीं अगले ओवर में हेजलवुड ने पहला टेस्ट खेल रहे सैम अयूब को एलेक्स कारी के हाथों कैच आउट कराया । दो विकेट चार रन पर गिरने के बाद बाबर और शान मसूद ने मोर्चा संभाला।

End Of Feed