AUS vs PAK 2nd Test: पाकिस्तान ने पूर्व कप्तान को किया बाहर, मेजबान ने नहीं किया कोई बदलाव

AUS vs PAK 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं जिसमें पूर्व कप्तान को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

PAK vs AUS 2nd Test playing 11

पाकिस्तान प्लेइंग 11 (फोटो- Twitter)

Australia vs Pakistan 2nd Test playing 11: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाने वाला है। पाकिस्तान ने इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए अनुभवी विकेटकीपर सरफराज अहमद को बाहर कर दिया है। शान मसूद की टीम ने प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए 12 सदस्यीय टीम की घोषणा की है।

नोमान अली और खुर्रम शहजाद के चोटिल होने के कारण पाकिस्तान को वैसे भी अपनी टीम में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा, लेकिन उन्होंने सरफराज अहमद के स्थान पर मोहम्मद रिजवान को लाकर एक बड़ा बदलाव करने का भी फैसला किया है। टीम की फाइनल प्लेइंग 11 का ऐलान टॉस के समय किया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने नहीं किया कोई बदलाव

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने उसी प्लेइंग 11 को चुना है जिसने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पाकिस्तान पर दबदबा बनाया था। पाकिस्तान पहले टेस्ट मैच में 360 रनों की भारी हार के बाद आ रहा है, जहां टीम ने कुल मिलाकर खराब प्रदर्शन किया। शान मसूद की टीम को दूसरे टेस्ट मैच में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी और वह मध्यक्रम में आक्रामक बल्लेबाजी करने के लिए रिजवान पर भरोसा करेगी।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान की प्लेइंग XII: इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान (फाइनल प्लेइंग 11 की पुष्टी टॉस के बाद की जाएगी)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited