AUS vs PAK: पचासे के साथ ली डेविड वॉर्नर ने विदाई, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को क्लीन स्वीप किया

AUS vs PAK Test Series, David Warner Farewell: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा व अंतिम टेस्ट मुकाबला भी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीतकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। अपने करियर का अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने अपनी आखिरी पारी में अर्धशतक जड़ा और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा।

डेविड वॉर्नर (AP)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टेस्ट सीरीज
  • सिडनी टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने किया क्लीन स्वीप
  • डेविड वॉर्नर ने अर्धशतक के साथ टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा

AUS (Australia) vs PAK (Pakistan) Test Series: डेविड वार्नर (David Warner) ने अपने घरेलू मैदान पर 57 रन बनाकर 112 टेस्ट मैच के अपने करियर का अंत किया, जबकि आस्ट्रेलिया ने शनिवार को यहां तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप करके इस दिग्गज सलामी बल्लेबाज को शानदार विदाई दी। ऑस्ट्रेलिया जब लक्ष्य से केवल 11 रन दूर था तब वार्नर को साजिद खान ने पगबाधा आउट किया। जब वह सिडनी क्रिकेट ग्राउंड से पवेलियन की तरफ बढ़ रहे थे तब दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया।

ऑस्ट्रेलिया की पारी में वह आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। साजिद ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को भी पगबाधा आउट किया था। ख्वाजा खाता भी नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया के सामने 130 रन का लक्ष्य था जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर दिया। वार्नर के अलावा मार्नस लाबुशेन (नाबाद 62) ने भी अर्धशतक जमाया जबकि स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर नाबाद रहे।

पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 313 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 299 बनाए। पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 115 रन पर आउट हो गई थी। पाकिस्तान ने सुबह अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 68 रन से आगे बढ़ाई। मैच के तीसरे दिन जोश हेजलवुड (16 रन देकर 4 विकेट) ने पाकिस्तान की बल्लेबाजी को झकझोरा था। मैच के चौथे दिन मोहम्मद रिजवान (28) और आमिर जमाल (18) ने आठवें विकेट के लिए 42 रन जोड़कर कुछ देर संघर्ष किया।

End Of Feed