AUS vs PAK Highlights: मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की पहली जीत, ऑस्ट्रेलिया टीम को दी करारी शिकस्त
AUS vs PAK Highlights: पाकिस्तान टीम ने दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी जीत के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज 1-1 से बराकर हो गया। हारिस राउफ प्लेयर ऑफ द मैच रहे ।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान टीम के मुकाबला दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। (फोटो- Pakistan Cricket Twitter)
AUS vs PAK Highlights: हारिस राउफ की घातक गेंदबाजी और सईम अय्यूब की शानदार बल्लेबाजी की मदद से पाकिस्तान टीम ने शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान ने दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम 35 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी 26.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। पाकिस्तान के कप्तान बनने के बाद मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में यह पहली जीत है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 10 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया की खराब बल्लेबाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 35 ओवर में 163 रन पर ऑलआउट हो गई। स्टीव स्मिथ को छोड़कर टीम का कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। जेक फ्रेजर-मैकगर्क 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट 19 रन, जोश इंग्लिस 18 रन और मार्नस लाबुशेन 6 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल एक बार फिर फेल हो गए। वे सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। पैट कमिंस भी कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। वे 13 रन बनाकर आउट हो गए। एडम जम्पा ने 18 रन और मिचेल स्टार्क एक रन बनाकर आउट हो गए। पाकिस्तान के हारिस राउफ ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए।
पाकिस्तान की दमदार बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 141 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। टीम के ओपनर्स ने अच्छी शुरुआत की। सईम अयूब शतक से चूक गए। उन्होंने 71 गेंदों पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। वहीं, अब्दुल्ला शफीक ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 69 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 64 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, बाबर आजम 20 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा को सिर्फ एक सफलता मिली।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 (Australia Playing-11)
मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan Playing-11)
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन।
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड (Australia Squads)
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस।
पाकिस्तान का स्क्वॉड (Pakistan Squads)
अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited