AUS vs PAK 3rd ODI LIVE Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच निर्णायक मुकाबला

Australia vs Pakistan 3rd ODI Match Live telecast Online: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के पहले मुकाबले में जीत हासिल कर बढ़त हासिल कर ली है, जबकि दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराकर कर दिया है। जानते हैं कि भारत में इस रोमांचक मुकाबले को कब और कहां देख सकते हैं।

जानिए कब और कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरा मुकाबला। (फोटो- Pakistan Cricket X)

AUS vs PAK, Australia vs Pakistan 3rd ODI Match Live telecast Online: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच रविवार को निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। तीन वनडे मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। सीरीज में पहले मुकाबले में ऑस्ट्रलिया को रोमांचक जीत मिली थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम 46.4 ओवर में 203 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी पारी खेलर थी। जवाब में खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 33.3 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य पूरा कर लिया। जोस इंग्लिस ने अच्छी पारी खेली, लेकिन वे अपने अर्धशतक से चूक गए। इसके अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 44 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं, दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फेल रहे। जबकि पाकिस्तान के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत कर टीम को जीत दिलाई। अब दोनों टीमों की नजर जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर है।

ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड (Australia Squads)

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, कूपर कोनोली, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस।

पाकिस्तान का स्क्वॉड (Pakistan Squads)

अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), कामरान गुलाम, आगा सलमान, आमेर जमाल, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, अराफात मिन्हास, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह खान, इरफान खान।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed