AUS vs PAK: T20 सीरीज से पहले पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने भरी हुंकार
पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले मेजबान टीम का सूपड़ा साफ करने की हुंकार भरी है। जानिए रिजवान ने क्या कहा?
मोहम्मद रिजवान
कराची: पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान मोहम्मद रिजवान को ऑस्ट्रेलिया में आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला जीतने का भरोसा है और वह घरेलू टीम पर वाइटवॉश करने पर निगाहें लगाये हैं। रिजवान की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम ने 2002 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही सरजमीं पर वनडे श्रृंखला में हराकर सभी को हैरान कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने पर्थ में निर्णायक वनडे में अपने पांच सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का फैसला किया था।
ऑस्ट्रेलिया के अहम खिलाड़ी नहीं खेलेंगे सीरीज में
इस अहम मैच में खिलाड़ियों को आराम देने की पूर्व खिलाड़ियों ने काफी आलोचना की जबकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकले ने भी इस नतीजे पर निराशा व्यक्त की थी। पाकिस्तान के सफेद गेंद के कोच जेसन गिलेस्पी कह चुके हैं कि यह देखना निराशाजनक था कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला को इतना प्रोमोट नहीं किया।
ऑस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करने का देख रहा है पाकिस्तान सपना
रिजवान ने कहा कि अगर पाकिस्तानी टीम एकजुट होकर खेलती है तो उसके पास टी20 श्रृंखला में भी वाइटवॉश करने का पूरा मौका है। रिजवान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा मंगलवार को जारी ‘ड्रेसिंग रूम पेप टॉक’ में खिलाड़ियों से कहा,'हमने वनडे श्रृंखला जीतने का जश्न मनाया, वो ठीक है क्योंकि किसी ने भी ऑस्ट्रेलिया में हमारे जीतने की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन साथ ही सभी खिलाड़ियों को यह भी याद रखना चाहिए कि वे पाकिस्तान के दूत हैं और उन्हें दौरे पर हर वक्त उचित बर्ताव करना चाहिए।'
पाकिस्तान को करनी चाहिए विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट जीतने की कोशिश
उन्होंने कहा,'मुझे लगता है कि हम सभी को विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी जैसे बड़े खिताब जीतने की कोशिश करनी चाहिए ताकि हम दिखा सकें कि पाकिस्तान में क्या करने की कुव्वत है। रिजवान ने कहा कि अब समय आ गया है जब टीम भविष्य में जिस भी देश का दौरा करे, वहां नये रिकॉर्ड बनाये। उन्होंने कहा,'कहीं भी नहीं जीतने का रिकॉर्ड हमारे साथ वर्षों तक रहा, जो खत्म होना चाहिए।' रिजवान ने कहा कि बतौर कप्तान उन्होंने कोई भी फैसला करने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी और टीम के अधिकारियों से सलाह ली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
IND VS SA 3rd T20, लाइव क्रिकेट मैच स्कोर: मैदान पर हुआ कीड़ों का अटैक, थोड़ी देर में शुरू होगा मैच
IND vs SA: तिलक वर्मा ने खड़ी की दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की खाट, जड़ा T2OI करियर का पहला शतक
मोहम्मद शमी की एक साल बाद हुई मैदान पर वापसी, जानें कैसा रहा प्रदर्शन
IND vs SA: लगातार दो शतक के बाद दो डक, संजू सैमसन के नाम दर्ज हुआ अनचाहा-शर्मनाक वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs SA: कौन हैं टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले रमनदीप सिंह? बने प्लेयर नंबर 118
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited