AUS vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11, देखें यहां

Pakistan predicted playing 11 vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में बदलाव हो सकते हैं।

Pakistan Cricket Team

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan vs Australia Playing 11 : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शुक्रवार को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मच खेला जा रहा है। बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ये मैच दोनों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। ऐसे में दोनों ही टीमों ने अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाई है।

बैंगलोर में पहुंचते ही पाकिस्तान के कई खिलाड़ी वायरल फ्यू की चपेट में आ गए थे। इसमें शाहीन अफरीदी, साउद शकील और अबदुल्ला शफीक और जमान खान शामिल हैं। हालांकि मैच से पहले ये सारे पूरी तरह से फिट हो गए हैं। पाकिस्तान ने अपनी टीम में केवल एक बदलाव किया है। जिसमें शादाब खान को बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह उस्माना मीर को शामिल किया गया है। जिन्होंने इमर्जिंंग एशिया कप में सभी को इंप्रेस किया था।

शादाब खान की इसीलिए हुई छुट्टी

पाकिस्तान के उप-कप्तान शादाब खान लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। जिसके चलते पाकिस्तान को एक स्पिनर की कमी खल रही है। बेंगलोर में स्पिनर्स को मदद मिलती है ऐसे में टीम शादाब खान की जगह युवा स्पिनर उस्माना मीर को जगह दे सकती है।

बिना बदलाव के उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम मैच में जहां पाकिस्तान ने एक बड़ा बदलाव किया है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम बिना बदलाव के उतरी है। टीम ने आखिरी मैच श्रीलंका के खिलाफ जीता था ऐसे में टीम ने विनिंग कांबिनेशन के साथ जाने का ही निर्णय लिया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (डब्ल्यू), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited