AUS vs SA 2nd Test: पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर, सस्ते में सिमटी दक्षिण अफ्रीकी टीम

Australia (AUS) vs South Africa (SA) 2nd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में आज से शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मेजबान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पहली पारी में मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम को 189 रन पर समेटकर जोरदार शुरआत की है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरा टेस्ट (AP)

Australia vs South Africa 2nd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच सोमवार से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हुआ। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इसका नतीजा भी पहली पारी में नजर आया जहां ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को 189 रन पर समेट दिया। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट गंवाते हुए 45 रन बना लिए थे। वे अब भी 144 रन पीछे हैं।

मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए गए दक्षिण अफ्रीका ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की हरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका ने सतर्क शुरुआत की। सरेल एरवी (18) और थ्यूनिस डी ब्रुइन (12) का विकेट गंवाने के बाद उसका स्कोर दो विकेट पर 56 रन था। एक साल पहले मेलबर्न पर ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले बोलैंड ने एरवी को पहली स्लिप में कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया। डी ब्रुइन 2019 के बाद अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे थे लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ग्रीन की गेंद पर पुल करने के प्रयास में विकेट के पीछे कैच थमा दिया।

End Of Feed