AUS vs SA 2nd Test: डेविड वॉर्नर का दोहरा शतक, विशाल स्कोर की ओर ऑस्ट्रेलिया

Australia vs South Africa 2nd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में बड़े स्कोर की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। इस दिन के नायक बने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर जिन्होंने शानदार दोहरा शतक जड़ा।

डेविड वॉर्नर का दोहरा शतक (AP)

Australia vs South Africa 2nd Test Day 2: पिछले कुछ समय से लचर प्रदर्शन के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे डेविड वॉर्नर ने अपने 100वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए दोहरा शतक जड़कर फॉर्म में वापसी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल की।
संबंधित खबरें
डेविड वॉर्नर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं। उसकी कुल बढ़त 197 रन की हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने के समय ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स केरी नौ रन पर खेल रहे थे।
संबंधित खबरें
ऑस्ट्रेलिया की पारी का आकर्षण वॉर्नर का दोहरा शतक रहा। उन्होंने इस बीच स्टीव स्मिथ (85) के साथ तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के 15 मिनट बाद वॉर्नर भी पांव में ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर चले गए।
संबंधित खबरें
End Of Feed