AUS vs SA, ICC Champions Trophy 2025 LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देखें द.अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की Live Streaming

AUS vs SA ICC Champions Trophy 2025 Match Live Score Streaming Today Match in hindi: Watch Australia vs South Africa Match Free on DD Dish, Stars Sports and Jiohotstar Cricinfo - AUS vs SA, ICC Champions Trophy 2025 LIVE Telecast: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का सातवां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच आज खेला जाएगा। आइए जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मुकाबले को आप कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

Australia vs South Africa live streaming

ऑस्ट्रेलिया बनाम द.अफ्रीका लाइव स्ट्रीमिंग

AUS vs SA, ICC Champions Trophy 2025 Match Updates, Australia vs South Africa Match Live Streaming: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा आयोजित की जा रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हर दिन कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार (25 फरवरी 2025) को रावलपिंडी (Rawalpindi) स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका (Australia vs South Africa) के बीच रोमांचक मैच खेला जाने वाला है। ये मैच काफी दमदार होने वाला है जिसमें दोनों ही बड़ी टीमों के बीच कांटे की टक्कर दिखेगी। मैच में द.अफ्रीका की कप्तानी टेम्बा बवूमा (Temba Bavuma) कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की कमान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों में है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले को आप भारत में कब और कैसे लाइव देख सकते हैं।

AUS vs SA मैच की पूरी जानकारी

विवरणजानकारी
मैचऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025, ग्रुप स्टेज)
तारीख25 फरवरी 2025 (शनिवार)
वेन्यूरावलपिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी
समयभारतीय समयानुसार शाम 2:30 बजे (टॉस - 2:00 बजे)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अपने पहले मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को धूल चटा दी थी। टीम ने 351 रनों के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया था। वहीं दूसरी ओर द.अफ्रीका भी कम नहीं है। उन्होंने पहले मैच में अफगानिस्तान को बुरी तरह से मात दे दी थी। वे अंक तालिका में नंबर एक पर भी मौजूद हैं। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच नंबर 1 बनने की जंग होगी।

AUS vs SA Today Match: मैच की पूरी डिटेल्स

मैच: ऑस्ट्रेलिया बनाम द.अफ्रीका (ICC Champions Trophy 2025, ग्रुप स्टेज)

तारीख: 25 फरवरी 2025 (शनिवार)

वेन्यू: रावलपिंडी स्टेडियम, रावलपिंडी

समय: भारतीय समयानुसार शाम 2:30 बजे (टॉस - 2:00 बजे)

AUS vs SA Today Match: पिछले पांच मुकाबलेतारीखविजेतामार्जिनस्थान16 नवंबर 2023ऑस्ट्रेलिया3 विकेट सेईडन गार्डन्स12 अक्टूबर 2023दक्षिण अफ्रीका134 रन सेलखनऊ17 सितंबर 2023दक्षिण अफ्रीका122 रन सेजोहान्सबर्ग15 सितंबर 2023दक्षिण अफ्रीका164 रन सेसेंचुरियन12 सितंबर 2023दक्षिण अफ्रीका111 रन सेपॉटचेफस्ट्रूमEdit

ऑस्ट्रेलिया बनाम द.अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS vs SA Head to Head)

दोनों टीमें वनडे में 110 बार आमने-सामने हुई हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने 55 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 51 में जीत दर्ज की है। तीन मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए हैं और एक बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ है, जो दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में ये टीमें कितनी बराबरी पर रही हैं।

AUS vs SA: पिछले पांच मुकाबले

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने हाल के समय में कुछ उच्च स्कोरिंग मैच खेले हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका ने द्विपक्षीय श्रृंखला में बढ़त बनाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप में जवाबी प्रहार किया।

पिछले पांच मुकाबलों के परिणाम:

16 नवंबर 2023 – ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की (ईडन गार्डन्स)

12 अक्टूबर 2023 – दक्षिण अफ्रीका ने 134 रन से जीत दर्ज की (लखनऊ)

17 सितंबर 2023 – दक्षिण अफ्रीका ने 122 रन से जीत दर्ज की (जोहान्सबर्ग)

15 सितंबर 2023 – दक्षिण अफ्रीका ने 164 रन से जीत दर्ज की (सेंचुरियन)

12 सितंबर 2023 – दक्षिण अफ्रीका ने 111 रन से जीत दर्ज की (पॉटचेफस्ट्रूम)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला कब खेला जाएगा (Australia vs South Africa ICC Champions Trophy 2025 Match Date)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला मंगलवार (25 फरवरी 2025) को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला कहां खेला जाएगा। (Australia vs South Africa ICC Champions Trophy 2025 Match Venue)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला रावलपिंडी के रावलपिंडी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा (Australia vs South Africa Match Time)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सातवां मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 2:30 बजे से शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में टॉस कितनी बजे होगा? (Australia vs South Africa Toss Time)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे होगा।

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को टीवी पर कैसे देखें लाइव? (Australia vs South Africa Live Telecast)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स 18 चैनल पर लाइव देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव? (Australia vs South Africa Live Streaming)

ऑस्ट्रेलिया और द.अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच को मोबाइल पर जियो हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पूरी टीमें (Australia vs South Africa squads)

ऑस्ट्रेलिया

स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स केरी, बेन ड्वॉर्शस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा, कूपर कॉनोली

दक्षिण अफ्रीका

टेम्बा बवूमा (कप्तान), टोनी डे ज़ोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, विआन मुल्डर, लुंगी न्गीडी, कगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबराइज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डसेन, कॉर्बिन बॉश

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025 RR vs CSK कल का मैच कौन जीता Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Orange Cap IPL 2025  ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार, मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री, ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

RR vs CSK Today IPL Match RR बनाम CSK Highlights राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मैच में पटखनी देकर खोला जीत का खाता चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

RR vs CSK Today IPL Match, RR बनाम CSK Highlights: राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मैच में पटखनी देकर खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

Gujarat Titans vs Mumbai Indians चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited