AUS vs SA Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट
AUS vs SA Pitch Report Today Match In Hindi: आज (25 February 2025) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में एक और बड़े मैच की बारी है। आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमें। ग्रुप-बी का ये बड़ा मुकाबला पाकिस्तान के रावलपिंडी में खेला जाना है। इन दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में अपना-अपना पहला मुकाबला जीता है। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर खाता खोला जबकि दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज की। यहां हम जानेंगे आज के ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और किन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें।

ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका मैच की पिच रिपोर्ट
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का बड़ा मैच
- मुकाबला रावलपिंडी में आयोजित किया जाएगा
AUS vs SA Pitch Report In Hindi Today Match: चैंपियंस ट्रॉफी में आज का मुकाबला एक बार फिर फैंस को उत्साहित और रोमांचित करेगा। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (Australia vs South Africa) की टीमों के बीच टक्कर होने वाली है। इस मुकाबले का आयोजन पाकिस्तान के शहर रावलपिंडी (Rawalpindi) में होगा। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 विकेट से जीतकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया था। वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम ने अफगानिस्तान पर 107 रनों से बड़ी जीत के साथ अपना खाता खोला था। ग्रुप-बी में इस समय दक्षिण अफ्रीकी टीम बेहतर नेट रन रेट के साथ शीर्ष स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे पायदान पर है। आज का ये मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 2:00 बजे होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुवाई स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कर रहे हैं और दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम की कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के हाथों में रहेगी।
आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी दो बड़ी टीमों के बीच मैच होना है तो इनके वनडे इतिहास के आंकड़े भी आपको बता देते हैं। अब तक वनडे क्रिकेट इतिहास में 110 मैचों में ये दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकी हैं। इन मुकाबलों में कांटे की टक्कर देखने को मिली है। दक्षिण अफ्रीका ने जहां 55 मैच जीते हैं, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी दक्षिण अफ्रीका को 51 मुकाबलों में शिकस्त दी है। दोनों टीमों के बीच 3 मैच टाई भी रहे हैं और 1 मैच बेनतीजा रहा था। आज का मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर होना है। न्यूट्रल वेन्यू पर इन दोनों टीमों के बीच अब तक 20 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 10 बार ऑस्ट्रेलिया जीती है, जबकि 8 मैचों में दक्षिण अफ्रीकी टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं, एक मैच टाई और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। आखिरी बार इन दोनों टीमों का वनडे मैच भारत में आयोजित हुए आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में हुआ था। कोलकाता में खेले गए उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके अलावा आपको याद दिलाते चलें कि वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे हाई स्कोरिंग मैच की गवाह भी यही दोनों टीमें रही थीं, जब 2006 में जोहानिसबर्ग में खेले गए वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 434 रनों का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया था और जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 49.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 438 रन बनाकर मैच जीत लिया था। उस मैच को वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे रोमांचक मैच भी माना जाता रहा है।
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट (AUS vs SA Pitch Report)
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला आज का मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान की पिच भी पाकिस्तान की अन्य पिचों की तरह बेहद सपाट है और यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम हो या बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों, दोनों ही स्थिति में बल्लेबाज हावी होते नजर आएंगे। यहां की पिच पर जब तक गेंद नई है और उसमें चमक बरकरार है तब तक तेज गेंदबाज कुछ कमाल कर सकते हैं, उसके बाद बल्लेबाजों का दबदबा ही रहेगा, हालांकि स्पिनर्स बीच के ओवरों में कुछ विकेट जरूर निकालते नजर आ सकते हैं। रावलपिंडी का सर्वाधिक वनडे क्रिकेट स्कोर 337 रन है। जबकि न्यूनतम वनडे स्कोर 104 रन है। यहां लक्ष्य का पीछा करना बेहद आसान रह सकता है क्योंकि यहां खेले गए मुकाबलों में ज्यादा मुकाबले उस टीम ने जीते हैं जिसने बाद में बल्लेबाजी करते हुए टारगेट का पीछा किया है। इस मैदान पर बेस्ट बॉलिंग प्रदर्शन पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्तैक के नाम दर्ज है जिन्होंने साल 2000 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 20 रन देकर 5 विकेट झटके थे। जबकि बल्लेबाजों में इस मैदान पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गैरी कर्स्टन के नाम दर्ज है जिन्होंने 1996 में यूएई के खिलाफ नाबाद 188 रनों की पारी खेली थी और लंबे समय तक उनका ये रिकॉर्ड वनडे क्रिकेट में कायम भी रहा था।
आज कैसा रहेगा रावलपिंडी का मौसम (Rawalpindi Weather Today)
दक्षिण अफ्रीकी टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाने वाला चैंपियंस ट्रॉफी वनडे मैच रावलपिंडी में होना है तो यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। आज रावलपिंडी में मैच पर बारिश का साया रहेगा। यहां फिलहाल 35 प्रतिशत बारिश का अनुमान है और दिन भर बादल भी छाए रहेंगे। इसके अलावा उमस भी काफी रहने वाली है। फैंस यही उम्मीद करेंगे कि बारिश से मैच ज्यादा देर तक प्रभावित ना हो और एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिले। रावलपिंडी में आज मौसम थोड़ा ठंडा रहने की उम्मीद है, यहां आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं।
रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पिछले 5 वनडे मुकाबलों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Matches Results And Scorecards At Rawalpindi Cricket Stadium)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
1 नवंबर 2020 | पाकिस्तान-जिम्बाब्वे | जिम्बाब्वे- 206 ऑलआउट, पाकिस्तान- 208/4 (35.2 ओवर) | पाकिस्तान 6 विकेट से जीता |
3 नवंबर 2020 | पाकिस्तान-जिम्बाब्वे | जिम्बाब्वे- 278/6, पाकिस्तान- 278/9 (स्कोर बराबर हुए) | जिम्बाब्वे सुपर ओवर में जीता |
27 अप्रैल 2023 | पाकिस्तान-न्यूजीलैंड | न्यूजीलैंड- 288/7, पाकिस्तान- 291/5 (48.3 ओवर) | पाकिस्तान 5 विकेट से जीता |
29 अप्रैल 2023 | पाकिस्तान-न्यूजीलैंड | न्यूजीलैंड- 336/5, पाकिस्तान- 337/3 (48.2 ओवर) | पाकिस्तान 7 विकेट से जीता |
24 फरवरी 2025 | बांग्लादेश-न्यूजीलैंड | बांग्लादेश- 236/9, न्यूजीलैंड- 240/5 (46.1) | न्यूजीलैंड 5 विकेट से जीता |
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीमें (Australia And South Africa Champions Trophy Squads)
ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम: स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, एडम जम्पा और स्पेंसर जॉनसन।
दक्षिण अफ्रीकी वनडे टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, रेयान रिकेलटन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, हेनरिक क्लासेन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, कॉर्बिन बॉश, मार्को जानसन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा खेल पाएंगे 2027 का वनडे विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया दो टूक जवाब

IPL 2025: टीमों के लिए आई बुरी खबर, इस देश के खिलाड़ी प्लेऑफ से हो सकते हैं बाहर

IPL 2025 Restart: खिलाड़ियों की उपलब्धता के लिये, बीसीसीआई बना रहा है विदेशी क्रिकेट बोर्ड्स पर दबाव

क्या रोहित और विराट के बाद शमी भी लेने वाले हैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? जानें वायरल खबर के पीछे का सच

IND vs ENG: विराट और रोहित के जाने से इंग्लैंड क्रिकेट टीम को होगा बंपर फायदा, पूर्व क्रिकेटर ने की बड़ी भविष्यवाणी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited