World Cup 2023 Semi Final: सेमीफाइनल से पहले रिकी पोंटिंग ने अपनी टीम के धाकड़ खिलाड़ी को लेकर दिया बयान, जानिए क्या कहा
AUS vs SA, World Cup 2023 Semi Final: पांच बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम एक बार फिर वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टीम का दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा। इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के दिग्गज ने एक खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
रिकी पोंटिंग और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी। (फोटो- AP और ICC Twitter)
पोंटिंग ने फॉक्स क्रिकेट ब्रॉडकास्ट पर कहा,‘मैं लाबुशेन को ही शामिल करता। हमने देखा है कि स्टोइनिस का इस्तेमाल करने से पहले ऑस्ट्रेलिया मिचेल मार्श की गेंदबाजी से काम चला लेता आया है।’ उन्होंने भारत के मजबूत मध्यक्रम का उदाहरण देते हुए कहा,‘इस टूर्नामेंट में लाबुशेन ने खराब नहीं खेला है। ऑस्ट्रेलिया के लिये टूर्नामेंट में सबसे महत्वपूर्ण मध्यक्रम की बल्लेबाजी है, जो अभी तक सही नहीं हुई है। उन्हें इसका हल जल्दी निकालना होगा।’
उन्होंने कहा,‘अगर विश्व कप जीतना है तो 11वें से 40वें ओवर के बीच की समस्या का हल निकालना होगा। हमने इसी दौरान काफी विकेट गंवाए हैं। भारत ने इस दौरान सिर्फ 20 विकेट गंवाए हैं।’ लाबुशेन ने नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ दो शतक जमाए थे। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार फील्डिंग से भी ध्यान खींचा। पोंटिंग के सुर में सुर मिलाते हुए आस्ट्रेलिया के पूर्व हरफनमौला शेन वाटसन ने कहा कि फ्लडलाइट में कठिन हालात का सामना करते हुए बल्लेबाजी में संतुलन के लिये लाबुशेन की जरूरत होगी।
उन्होंने कहा,‘उसने पूरे विश्व कप में आस्ट्रेलिया के लिये शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, मार्कस स्टोइनिस अभी तक अपेक्षा के अनुरूप नहीं खेल पाए हैं। लक्ष्य का पीछा करते हुए दो नई गेंद से मिलने वाली स्विंग का सामना करने के लिए आपको तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज चाहिए। लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट खेलता है और उसमें यह क्षमता है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited