AUS vs SA 2nd Test: दक्षिण अफ्रीका के ऊपर तीसरे ही दिन लटकी हार की तलवार, कंगारुओं ने फिर की हालत पतली

ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका की हालत सिडनी में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट में भी पतली कर दी है। तीसरे ही दिन उसके ऊपर हार का खतरा मंडराने लगा है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम( साभार AP)

सिडनी: मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दो दिन में ही पहला टेस्ट मैच गंवाने वाली मेहमान दक्षिण अफ्रीका के ऊपर दूसरे टेस्ट में पारी के अंतर से हार का खतरा मंडराने लगा है। पहली पारी में 386 रन से पिछड़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 15 रन बना लिए हैं। अफ्रीकी टीम को पारी का हार का खतरा टालने के लिए 371 रन बनाने हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 386/3 के स्कोर के साथ की। दूसरे दिन नाबाद रहे ट्रेविस हेड(48*) और एलेक्स केरी(9*) ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन 395 के स्कोर पर ट्रेविस हेड(51) अर्धशतक जड़ने के बाद नॉर्खिया की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके बाद रिटायर्ड हर्ड होकर बल्लेबाजी करने वापस आए डेविड वॉर्नर(200) को भी नॉर्खिया ने अगली ही गेंद पर बोल्ड करके मेजबान टीम को पांचवां झटका दे दिया।

एलेक्स केरी ने संभाला एक छोर टीम के 400 के स्कोर पर पहुंचते ही कप्तान पैट कमिंस भी रबाडा की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। ऐसे में एक छोर एलेक्स केरी ने संभाला और दूसरे छोर से उन्हें नाथन लॉयन का साथ मिला। दोनों ने स्कोर को 440 रन तक पहुंचाया लेकिन 17 गेंद में 25 रन की पारी खेलने के बाद लॉयन नगिडी की गेंद पर जोंडो के हाथों लपके गए।

End Of Feed