AUS vs WI: जोश हेजलवुड ने गेंद से बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज को चटाई धूल

Australia vs West Indies 1st Test Highlights: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने अपना विजयी रथ आगे बढ़ाते हुए वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच में 10 विकेट से करारी मात दे दी है। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 1-0 से बढ़त भी हासिल कर ली है।

AUS vs WI 1st Test

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (फोटो- Cricket australia twitter)

AUS vs WI 1st Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच समाप्त हो गया है। इस मुकाबले को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकतरफा जीत लिया है। मैच तीसरे दिन की शुरुआत में ही खत्म हो गया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने दबदबे को जारी रखा है। टीम ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को सस्ते में निपटा दिया। इसके बाद दूसरी पारी में केवल 25 रनों के लक्ष्य को उन्होंने आसानी से हासिल कर फतह अपने नाम कर ली।

इस जीत से मेजबान टीम को दो मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त बनाने में मदद मिली है। ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत तीसरे दिन ही हो गई जब स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा की सलामी जोड़ी ने 26 रन के लक्ष्य को केवल 6.4 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज की खराब बल्लेबाजी

विशेष रूप से, तीसरे दिन की शुरुआत वेस्टइंडीज की पारी की हार के डर से बचने के साथ हुई।विकेटकीपर-बल्लेबाज जोशुआ दा सिल्वा और अल्जारी जोसेफ की जोड़ी ने दिन का खेल 73/6 के स्कोरबोर्ड के साथ फिर से शुरू किया। लेकिन इससे पहले कि यह जोड़ी रात के स्कोर में कुछ और इजाफा कर पाती, मिशेल स्टार्क ने गेंद से प्रहार किया और जोशुआ को 18 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर दिया।

जोश हेजलवुड ने बरपाया कहर

मैच में ऑस्ट्रेलिया की जीत के सबसे बड़े हीरो जोश हेजलवुड रहे। हेजलवुड ने मैच में 9 विकेट झटके और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। उनके 4 विकेट के चलते कैरेबियाई टीम पहली पारी में केवल 188 रनों पर आउट हो गई। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 288 रन बना लिए। इसके बाद दूसरी पारी में भी हेजलवुड शानदार लय में दिखे। उन्होंने 5 विकेट लिए जिसके चलते कैरेबियाई टीम केवल 120 रन बना सकी और ऑस्ट्रेलिया आसानी से मैच जीत गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited