AUS vs WI 1st Test: कमिंस-हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी, वेस्टइंडीज 188 रन पर ढेर, जोसेफ को पहली गेंद पर विकेट

AUS vs WI 1st Test, Day 1 Report: ऑस्ट्रेलिया और मेहमान वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच शुरू हुए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी रही। एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन पैट कमिंस और जोश हेजलवुज के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने विंडीज को 188 रन पर ऑलआउट किया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने भी दिन का खेल समाप्त होने तक 59 रन के अंदर 2 विकेट गंवा दिए थे।

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच (AP)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट मैच
  • वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 188 रन पर ऑलआउट
  • ऑस्ट्रेलिया ने भी खोए 2 विकेट, जोसेफ का करियर की पहली गेंद पर विकेट

AUS (Australia) vs WI (West Indies) 1st Test Day 1: कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड के चार-चार विकेट की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन पहली पारी में 188 रन पर ढेर कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 59 रन बनाए थे। वह अभी वेस्टइंडीज से 129 रन पीछे है।

डेविड वार्नर के संन्यास लेने के बाद पारी का आगाज करने के लिए उतरे स्टीव स्मिथ (12) अपनी नई भूमिका में सफल नहीं रहे। उन्होंने शेमार जोसेफ की गेंद पर तीसरी स्लिप में कैच दिया। जोसेफ ने इस तरह से टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा किया।

इस 24 वर्षीय तेज गेंदबाज ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन (10) को भी पवेलियन भेजा। उन्होंने अब तक 18 रन देकर दो विकेट लिए हैं। स्टंप उखड़ने के समय उस्मान ख्वाजा 30 और कैमरन ग्रीन छह रन पर खेल रहे थे। ग्रीन पिछले साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ एशेज श्रृंखला के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं।

End Of Feed