AUS vs WI: रोमांचक मोड़ पर गाबा टेस्ट, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 8 विकेट की दरकार

Australia vs West Indies 2nd Test day 3 highlights: गाबा में खेला जा रहा ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंंडीज दूसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है।

AUS vs WI 2nd Test day 3

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (फोटो- AP)

Australia vs West Indies 2nd Test day 3 highlights: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति हो गई है। ये मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। मैच में तीसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी जारी है। कंगारुओं को जीत के लिए 156 रन बनाने की जरूरत है। वहीं वेस्टइंडीज भी जीत की रेस में बनी हुई है। कैरेबियाई टीम को गाबा का किला ध्वस्त करने के लिए 8 विकेट की दरकार है।

तीसरे दिन की शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज पर जमकर हावी रही। कंगारुओं ने शानदार गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज को केवल 193 रनों पर ऑलआउट कर दिया। कैरैबियाई टीम की तरफ से मेकेंजी और अथांजे ने पारी को संभालने का प्रयास किया हालांकि वे फेल रहे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हेजलवुड और नेथन लॉयन ने 3-3 विकेट लेकर टीम को वापसी कराई।

ऑस्ट्रेलिया को लगे दो झटके

वेस्टइंडीज को 193 रनों पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों की दरकार थी। इसका पीछा करने उतरी टीम को छठे ओवर में उस्मान ख्वाजा और फिर 11वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के रुप में दो बड़े झटके लग गए हैं। फिलहाल स्टीव स्मिथ और कैमरन ग्रीन क्रीज पर हैं। ओपनर के तौर पर पहली तीन पारियों में फेल होने के बाद स्मिथ इस बार अच्छी लय में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 33 रन बना लिए हैं और वे टीम को जीत दिलाना चाहेंगे। वहीं वेस्टइंडीज की ओर से पहली पारी के हीरो रोच जल्द से जल्द विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफूट पर लाने के विचार में होंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited