AUS vs WI: शमर जोसेफ के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने, वेस्टइंडीज ने फतह किया गाबा का किला
West Indies beat Australia in Gaba: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने गाबा में रविवार को इतिहास रच दिया है। टीम ने कंगारुओं को दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन के छोटे अंतर से मात दे दी है। ये टीम की 1997 के बाद ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली जीत है। शमर जोसेफ जीत के हीरो रहे।

शमर जोसेफ (फोटो- AP)
मैच की बात करें तो इसमें दूसरी पारी में वेस्टइंडीज को 193 रनों पर ऑलआउट करने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 216 रनों की दरकार थी। इसका पीछा करने उतरी टीम को छठे ओवर में उस्मान ख्वाजा और फिर 11वें ओवर में मार्नस लाबुशेन के रुप में दो बड़े झटके लग गए। तीसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 156 रनों की दरकार थी और स्टीव स्मिथ क्रीज पर थे। लेकिन चौथे दिन की शुरुआत से ही कंगारुओं ने विकेट गंवाना शुरू कर दिए और शमर जोसेफ के कहर के चलते टीम केवल 207 रनों पर ऑलआउट हो गई और 8 रनों से हार गई।
स्टीव स्मिथ की पारी गई बेकार
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस रन चेज में स्टीव स्मिथ ढाल बनकर खड़े रहे। उन्होंने अंत तक टीम को जिताने की कोशिश की लेकिन आखिर में अकेले पड़ गए। स्मिथ ने 90 रनों की पारी खेली और ऐसा लग रहा था कि वे टीम को जीत दिलाकर ही जाएंगे लेकिन शमर जोसेफ उनके सामने वाले प्लेयर्स को लगातार आउट करते गए। भले ही कंगारुओं की टीम हार गई हो लेकिन स्टीव स्मिथ की ये पारी हमेशा याद रखी जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

GT vs CSK Pitch Report: गुजरात और चेन्नई के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs DC Match Highlights: समीर रिजवी ने दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई आखिरी मैच में जीत, पंजाब का टॉप पर पहुंचने का सपना टूटा

इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में पहली बार टीम में चुने जाने पर क्या बोले साई सुदर्शन

ENG vs ZIM Highlights: 3 दिन में काम तमाम, इंग्लैंड ने जिम्बाब्वे को पारी और 45 रन से हराया

फजालिका ने निकलकर टीम इंडिया का नेतृत्व करना आसान नहीं, संघर्ष भरा रहा है गिल का सफर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited