AUS vs WI 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 86 रन पर समेटकर 6.5 ओवर में जीता मैच, सीरीज में क्लीन स्वीप

AUS vs WI 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच कैनबरा में खेला गया तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला भी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम के पक्ष में रहा। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे वनडे में मात्र 86 रन पर समेटने के बाद 8 विकेट से जीत दर्ज की और साथ ही सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज तीसरा वनडे (AP)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज 2024
  • तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज 86 रन पर सिमटी
  • ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता तीसरा वनडे, सीरीज में क्लीन स्वीप

AUS (Australia) vs WI (West Indies) 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच कैनबरा में खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे व अंतिम वनडे मुकाबले में भी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा और ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा वनडे मैच 8 विकेट से जीतते हुए सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की है।

तीसरे वनडे मुकाबले में कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुवाई में मैदान पर उतरी मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का बुरा हाल हुआ। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को सिर्फ 86 रन पर 24.1 ओवर के अंदर ऑलआउट कर दिया। ये वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज का पांचवां सबसे छोटा स्कोर साबित हुआ।

इस दौरान वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल हुए। एलिक एथांजे ने 32 रन, कीसी कार्टी ने 10 रन और रॉस्टन चेज ने 12 रन बनाए। वहीं, तीन खिलाड़ी शून्य पर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नए पेसर जेवियर बार्टलेट फिर स्टार बनकर उभरे जिन्होंने इस बार 21 रन देकर 4 विकेट लिए।

End of Article
शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें

Follow Us:
End Of Feed