AUS vs WI: क्या ये डोले उनके लिए काफी हैं? ऐतिहासिक जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पर कसा तंज

Kraigg Braithwaite on West Indies win: वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान क्रैग ब्रेथवैट ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पर तंज कसा है। उन्होंने शमर जोसेफ की भी जमकर तारीफ की है।

क्रैग ब्रेथवैट (फोटो- Twitter)

Kraigg Braithwaite on West Indies win: वेस्टइंडीज ने गाबा के किले को तोड़ दिया है और दूसरे टेस्ट में शक्तिशाली ऑस्ट्रेलिया को आठ रनों से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली। वेस्टइंडीज के रथ का नेतृत्व युवा शमर जोसेफ ने किया, जिन्होंने तेज गेंदबाज़ी की और सात विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 207 रन पर आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ 91 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। लगभग तीन दशक के बाद ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वेस्टइंडीज की यह पहली जीत थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट ने इसके बाद खुलासा किया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रॉडनी हॉग ने उन्हें बताया था कि वेस्टइंडीज दयनीय और निराशाजनक है, जिसने टीम को पूरी तरह से आगे आने और दुनिया को दिखाने के लिए प्रेरित किया कि वे किस चीज से बने हैं।

ब्रेथवैट ने कसा तंज

ब्रेथवैट ने कहा कि "मुझे कहना होगा कि हमारे पास दो शब्द थे जिन्होंने हमें इस टेस्ट मैच में प्रेरित किया, रॉडनी हॉग ने कहा कि हम दयनीय और निराशाजनक थे। यही हमारी प्रेरणा थी। हम दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हम दयनीय नहीं हैं। और मुझे उनसे पूछना चाहिए "क्या ये मांसपेशियां उसके लिए काफी बड़ी हैं। मैं दुनिया को दिखाना चाहता था कि हम किस चीज से बने हैं।"

End Of Feed