AUS vs WI Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज का वॉर्म-अप मुकाबला आज, देखें शानदार प्लेइंग-11

AUS vs WI Dream11 Prediction in Hindi, Australia vs West Indies Playing XI: वर्ल्ड कप का 12वां वॉर्म-अप मुकाबला वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 4.30 बजे से होगा।

aus vs wi dream 11 team

ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीड ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

AUS vs WI Dream11 Prediction Today Match, Australia vs West Indies Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म-अप मुकाबला जारी है। इसी दौरान 12वें वॉर्म-अप मैच में दो बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मुकाबला क्वींस पार्क ओवल पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा जो भारतीय समयनुसार सुबह 4.30 बजे खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह दूसरा वॉर्म-अप मैच है। पहले वॉर्म-अप मैच में उसने नामीबिया की टीम को आसानी से पटखनी दी थी। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 खिलाड़ियों के साथ ही उतरी थी। दूसरी तरफ मेजबानी वेस्टइंडीज के लिए यह पहला वॉर्म-अप मैच है। दोनों टीम इस टी20 वर्ल्ड कप में बड़ी दावेदार के रुप में उतरेगी। ऐसे में यह वॉर्म-अप मुकाबला भी धमाकेदार होने की उम्मीद है। आइए मैच से पहले ड्रीम इलेवन टीम चुन लेते हैं।

AUS vs WI हेड टू हेड :ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में कंगारुओं की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं रही है। हालांकि यह मैच वॉर्म अप है लेकिन इंटरनेशनल स्तर देखना जरूरी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें 11 मैच वेस्टइंडीज ने और इतने ही ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज पिच रिपोर्ट:

त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल की पिच संतुलित मानी जाती है। अगर बल्लेबाजों के रन आएँगे, तो गेंदबाजों के लिए भी यहाँ मदद रहने वाली है। गेंदबाजों को शुरुआती दौर में गेंदबाजी करने का मजा आ सकता है। गेम में प्रोग्रेस के साथ ही पिच का रुख बल्लेबाजों की तरफ मुड़ता है और बैटिंग आसान होती जाती है।

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ड्रीम इलेवन टीम (AUS vs WI Dream 11 Team)

विकेटकीपर- निकोलस पूरन

बैटर- मिशेल मार्श, डेविड वॉर्नर, शिमरॉन हेटमायर, ब्रैंडन किंग

ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल

गेंदबाज- गुडाकेश मोती, रोस्टन चेज़, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुडॉ

ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तान

कप्तान- निकोलस पूरन

उप-कप्तान- जोश हेज़लवुड

वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड- जॉनसन चार्ल्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, ओबेद मैक्कॉय, शेमार जोसेफ, अल्ज़ारी जोसेफ, गुडाकेश मोती, शाई होप, रोस्टन चेज़, रोमारियो शेफर्ड।

ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड- मिचेल मार्श (कप्तान), डेविड वार्नर, जोश इंग्लिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा, जोश हेज़लवुड, एश्टन एगर, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited