AUS vs WI 2nd T20: मेक्सवेल के तूफान के आगे वेस्टइंडीज ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर जमाया कब्जा

Australia vs West Indies 2nd T20 Highlights: वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार तरीके से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए 34 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ टीम ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा भी जमा लिया है।

AUS vs WI 2nd T20

ऑस्ट्रेलिया VS वेस्टइंडीज (फोटो- Cricket australia)

तस्वीर साभार : भाषा

Australia vs West Indies 2nd T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच समाप्त हो गया है। इसमें ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल के रिकॉर्ड बराबरी वाले शतक से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की।

मैक्सवेल ने 55 गेंद की पारी के दौरान आठ छक्के और 12 चौके जमाए। उन्होंने टिम डेविड (14 गेंद में 31 रन) के साथ 92 रन की साझेदारी करके ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट पर 241 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने में मदद की।यह मैक्सवेल का पांचवां टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक है जिससे उन्होंने भारतीय स्टार रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी की।

वेस्टइंडीज ने लगातार गंवाए विकेट

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने पहले सात ओवर में पांच विकेट गंवा दिए। कप्तान रोवमैन पावेल (36 गेंद में 63 रन) और आंद्रे रसेल (16 गेंद में 37 रन) ने उम्मीद जगाई। लेकिन लक्ष्य इतना पड़ा था कि टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी।मार्कस स्टोइनिस ने 36 रन देकर तीन और पदार्पण कर रहे स्पेंसर जॉनसन ने 39 रन देकर दो विकेट झटके।आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को होबार्ट में पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 11 रन से हराया था।

ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया का स्कोर भी हालांकि 6.4 ओवर के बाद तीन विकेट पर 64 रन था।पर मैक्सवेल ने स्टोइनिस (15 गेंद में 16 रन) के साथ 82 रन की भागीदारी निभाने के बाद टिम डेविस के साथ 92 रन जोड़े। आंद्रे रसेल के अंतिम ओवर में 25 रन बने।मैक्सवेल ने 50 गेंद में शतक जड़ दिया जो आस्ट्रेलिया में किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज शतक है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोऊ के 2022 विश्व कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ 52 गेंद में बनाये गये शतक के प्रदर्शन को पीछे छोड़ा।श्रृंखला का तीसरा टी20 मैच मंगलवार को पर्थ में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited