AUS W vs PAK W: एशले गार्डनर ने गेंद से बरपाया कहर, ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रौंदा

Australia vs Pakistan women highlights: ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। टीम ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए पाकिस्तान को बुरी तरह से धूल चटा दी है। पाकिस्तान की टीम पर अब बाहर होने का खतरा मंडराने लग गया है।

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम (फोटो- AP)

Australia vs Pakistan women highlights: गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने दायें हाथ की ऑफस्पिनर एशले गार्डनर (21 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर शुक्रवार को यहां पाकिस्तान को यहां महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मैच में नौ ओवर रहते नौ विकेट से हरा दिया।

आस्ट्रेलिया इस तरह लगातार तीसरी जीत से छह अंक लेकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली प्रबल दावेदार बन गई।गार्डनर के अलावा अनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वारेहैम के दो दो विकेट से आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 19.5 ओवर में 82 रन पर ढेर कर दिया।

एलिसा हिली हुईं चोटिल

अपने दोनों शुरुआती मैच जीतने वाली आस्ट्रेलिया ने यह लक्ष्य 11 ओवर में एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। उसके लिए बेथ मूनी ने 15 रन बनाये जबकि एलिसा पैरी 22 रन बनाकर नाबाद रहीं।कप्तान एलिसा हीली 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं जो टीम के लिए चिंता का विषय होगा।चोटों से जूझ रही पाकिस्तानी टीम के लिए केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच सकी जिसमें आलिया रियाज 26 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

End Of Feed