भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली हार का नहीं है कंगारू कप्तान को मलाल, कहा-नहीं है ये कोई झटका
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली हार का नहीं है ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को कोई मलाल, हार के बाद उन्होंने कहा है कि यह नहीं है उनकी टीम के लिए कोई झटका।
एलिसा हीली विजयी भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर खींचते हुए (साभार Jio Cinema)
मुंबई: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने रविवार को कहा कि एकमात्र टेस्ट में भारत के खिलाफ उनकी टीम की पहली हार कोई झटका नहीं है और अगले साल बांग्लादेश में होने वाला टी20 विश्व कप जीतना उनका लक्ष्य है। भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम पर एतिहासिक पहली जीत दर्ज की और 28 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ‘घरेलू सत्र’ का शानदार अंत किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है।
नहीं है ये कोई झटका
जब एलिसा से पूछा गया कि अपने दबदबे वाले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए वह इस हार को कैसे देखती हैं तो उन्होंने मीडिया से कहा, 'शायद एक झटका भी नहीं है। यह एक ऐसा प्रारूप है जहां हम परिस्थितियों से अधिक परिचित नहीं हैं।' एलिसा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आया है लेकिन वे इस समय जिस स्थिति में हैं उसमें सहज हैं। उन्होंने कहा, 'टीम के भीतर, हम जहां हैं और जिस तरह प्रगति कर रहे हैं और हम जहां जाना चाहते हैं, उससे हम वास्तव में सहज हैं।'
विश्व कप की तैयारी का है ये मौका
एलिसा ने कहा, 'अगले साल के अंत में बांग्लादेश में टी20 विश्व कप होना है और यह हमारे लिए असली मौका है। ये बड़ी ट्रॉफियां हैं जिन्हें हम जीतना चाहते हैं। हां, अब और तब के बीच की हर श्रृंखला महत्वपूर्ण है लेकिन साथ ही हम उस विश्व कप की तैयारी कर रहे हैं और यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम उन बड़े क्षणों को जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलें।'
खेलना चाहती हैं अधिक टेस्ट
टी20 विश्व कप अगले साल सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश में होना है जबकि 2025 एकदिवसीय विश्व कप भारत में खेला जाएगा। एलिसा जानती हैं कि महिला क्रिकेट में फिलहाल सफेद गेंद वाले क्रिकेट का दबदबा है लेकिन उन्होंने कहा कि वह कार्यक्रम में अधिक टेस्ट क्रिकेट देखना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा,'हम अधिक से अधिक (टेस्ट मैच) देखना पसंद करेंगे और तीन मैचों से वास्तविक प्रतिस्पर्धा होगी।'
कार्यक्रम में हावी है व्हाइट बॉल क्रिकेट
एलिसा ने कहा,'लेकिन इस समय महिला खेल की प्रकृति यह है कि सफेद गेंद के मुकाबले हावी हैं और लाल गेंद के मुकाबलों को कार्यक्रम में फिट करने की कोशिश हो रही है।' उन्होंने कहा, 'आप तीन वनडे मैच निकाल दीजिए और हम संभवत: दो और टेस्ट मैच खेल सकते हैं।'
भविष्य में होंगे और टेस्ट मैच
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से एक-एक टेस्ट खेलने से पहले इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट ने उम्मीद जताई थी कि घरेलू टीम के मजबूत प्रदर्शन से भविष्य में कार्यक्रम में और अधिक मैच जोड़े जा सकते हैं। एलिसा ने कहा कि मामले में गेंद संबंधित राष्ट्रीय बोर्ड के पाले में है। उन्होंने कहा,'यह बीसीसीआई और शायद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को भी तय करना है कि यह योजना का हिस्सा है या नहीं।' एलिसा ने भारत की सफलता का श्रेय उसकी गेंदबाजों को दिया जिन्होंने पूरे मैच में शानदार गेंदबाजी की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited