भारत के खिलाफ टेस्ट में पहली हार का नहीं है कंगारू कप्तान को मलाल, कहा-नहीं है ये कोई झटका

भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली हार का नहीं है ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली को कोई मलाल, हार के बाद उन्होंने कहा है कि यह नहीं है उनकी टीम के लिए कोई झटका।

एलिसा हीली विजयी भारतीय क्रिकेट टीम की तस्वीर खींचते हुए (साभार Jio Cinema)

मुंबई: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने रविवार को कहा कि एकमात्र टेस्ट में भारत के खिलाफ उनकी टीम की पहली हार कोई झटका नहीं है और अगले साल बांग्लादेश में होने वाला टी20 विश्व कप जीतना उनका लक्ष्य है। भारतीय महिला टीम ने एकमात्र टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम पर एतिहासिक पहली जीत दर्ज की और 28 वर्षों में टेस्ट क्रिकेट के अपने पहले ‘घरेलू सत्र’ का शानदार अंत किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में यह भारत की पहली जीत है।

नहीं है ये कोई झटका

जब एलिसा से पूछा गया कि अपने दबदबे वाले रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए वह इस हार को कैसे देखती हैं तो उन्होंने मीडिया से कहा, 'शायद एक झटका भी नहीं है। यह एक ऐसा प्रारूप है जहां हम परिस्थितियों से अधिक परिचित नहीं हैं।' एलिसा ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में काफी बदलाव आया है लेकिन वे इस समय जिस स्थिति में हैं उसमें सहज हैं। उन्होंने कहा, 'टीम के भीतर, हम जहां हैं और जिस तरह प्रगति कर रहे हैं और हम जहां जाना चाहते हैं, उससे हम वास्तव में सहज हैं।'

विश्व कप की तैयारी का है ये मौका

End Of Feed