ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए दो प्रमुख खिलाड़‍ियों को टीम में जोड़ा

Australia vs West Indies: ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दो मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्‍ट मैच 8 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलिया ने दूसरे टेस्‍ट के लिए अपनी टीम में तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और माइकल नेसेर को टीम में शामिल किया है। मेजबान टीम ने पहला टेस्‍ट 164 रन के विशाल अंतर से जीता।

lance morris

लांस मॉरिस

मुख्य बातें
  • ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट एडिलेड में खेला जाएगा
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी टीम में लांस मॉरिस और माइकल नेसेर को जोड़ा
  • ऑस्‍ट्रेलिया ने दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है

एडिलेड: क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया ने सोमवार को जानकारी दी है कि ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket team) ने वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ दूसरे टेस्‍ट के लिए अपनी टीम में वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया के तेज गेंदबाज लांस मॉरिस (Lance Morris) और क्‍वींसलैंड के पेसर माइकल नेसेर (Michael Neser) को जोड़ा है। ऑस्‍ट्रेलिया कप्‍तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को क्‍वाड दर्द है, जिसके कारण वो चौथी पारी में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 164 रन के विशाल अंतर से हराया था।

कमिंस ने चोट के बाद खुद को फील्डिंग तक सीमित रखा और उन्‍होंने खुद की हौसला अफजाई की है कि वो दूसरे टेस्‍ट में समय पर पूर्ण फिटनेस में लौट आएंगे। अगर कमिंस फिट होने में नाकाम रहे तो उनकी जगह स्‍कॉट बोलैंड को जगह मिल सकती है, जिन्‍होंने 9.55 की औसत से 18 टेस्‍ट विकेट लिए हैं। इसमें पिछले साल इंग्‍लैंड के खिलाफ मेलबर्न में पहली व दूसरी पारी में 6-7 विकेट लेना शामिल है।

इस साल शैफील्‍ड शील्‍ड में रिकॉर्ड 27 विकेट लेने वाले मॉरिस और 24 विकेट लेने वाले नेसेर की उपस्थिति कप्‍तान कमिंस और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्‍ड को विकल्‍प मुहैया कराएगी। बता दें कि ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले टेस्‍ट में वेस्‍टइंडीज को 164 रन के विशाल अंतर से मात दी। ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 598/4 के स्‍कोर पर घोषित की, जिसके जवाब में वेस्‍टइंडीज की पहली पारी 283 रन सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 315 रन की विशाल बढ़त मिली।

इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को फॉलोऑन नहीं दिया बल्कि अपनी दूसरी पारी शुरू की। कंगारू टीम ने अपनी दूसरी पारी 182/2 के स्‍कोर पर घोषित की और वेस्‍टइंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्‍य रखा। इसका पीछा करते हुए कैरेबियाई टीम की दूसरी पारी 333 रन पर ऑलआउट हुई और इस तरह मेजबान टीम ने 164 रन से मैच जीता। अब ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के बीच एडिलेड में दूसरा टेस्‍ट गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। ऑस्‍ट्रेलियाई टीम की कोशिश वेस्‍टइंडीज का क्‍लीन स्‍वीप करने की होगी जबकि मेहमान टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited